Logo
ब्रेकिंग
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल... नई कार्यकारिणी का गठन, पहली पहल आंवला नवमीं पर अन्नकूट पत्रकारों से सीधा संवाद.....पूरे प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव से औद्योगिकीकरण का वातावरण बना- एमएसएमई ... राम भरोसे का दवाई वितरण केंद्र.... विंडो पर विवाद व टाइम पास, परेशान मरीज खड़े रहने को मजबूर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान...शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री का सम्मान मोमिनपुरा में मुमताज कुरैशी के मकान में जुआ अड्डा...दबिश में 18 जुआरी पकड़े 2 भाग गए, बाकी मुंह छिपात... डेमू के इंजिन में आग, निकला धुंआ, मैसेज मिलते ही बजे हूटर, मची हड़कंप आकर्षक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुआ एकेडमी का परिसर, बच्चों ने समां बांधा, बजती रही तालियां डीईओ की दो टूक...शिक्षा के प्रति शिक्षकों का संजीदा व संवेदनशील होना जरूरी, इससे ही देश समृद्ध होगा तोता-मैना का मिलन अब मुश्किल…पकड़ में आया पिंजरा, अब तो उड़ना होगा रेलवे क्‍वार्टर्स की जांच में आए मामा, चाचा याद....कब्‍जाधारी बोले- सर, चाचा रेलवे में है, उनके नाम ...

रेलवे क्‍वार्टर्स की जांच में आए मामा, चाचा याद….कब्‍जाधारी बोले- सर, चाचा रेलवे में है, उनके नाम क्‍वार्टर, हम रह रहे हैं

-रेलवे टीम ने बिल्डिंग व ए केबीन क्‍वार्टर्स चाल की जांच की।
-अवैध कब्‍जे पर क्‍वार्टर की बिजली काटी तो सील भी किए

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। यह नजारा रेलवे कॉलोनी का है…। क्‍वार्टर्स पर कब्‍जा जमाए बाहरी लोगों ने जब रेलवे की जांच टीम को देखा। दरवाजा खटखटाया तो कोई अंदर छिप गया। कोई दूसरे घर में जा बैठा। जो कब्‍जेधारी अंदर से निकला तो सफाई देता रहा कि सर, मेरे चाचा के नाम से रेलवे क्‍वार्टर है। हम केवल इसमें रह रहे है। हालांकि टीम ने किसी की कोई सुनवाई नहीं की। कार्रवाई हुई तो हड़कंप मचना स्‍वाभाविक था।

टीम में शामिल आईओडब्‍ल्‍यू महाजन, चीफ वेल्‍फेयर इंस्‍पेक्‍टर हरीश चांदवानी सहित बिजली विभाग, आरपीएफ व जीआरपी का बल पहले रेलवे की ए केबीन कॉलोनी में पहुंचा। यहां करीब 23 क्‍वार्टर्स की जांच की गई। यहां भी अवैध रह रहे लोगों की बिजली काटी गई। क्‍वार्टर्स को चिन्‍हित भी कर सील किए गए। कुछ क्‍वार्टर्स रहने के योग्‍य नहीं होने पर कार्रवाई के लिए रिकॉर्ड में इन्‍हें दर्ज किया गया।
दोपहर बाद टीम ने डाउन यार्ड व लक्ष्‍मणपुरा से लगी रेलवे की तीन बिल्डिंग में जांच की। इसमें भी 1553 तथा 1611 बी क्‍वार्टर्स में अनाधकृत कब्‍जा निकले। यहां भी बिजली काटने की कार्रवाई कर खाली कराने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि यह जांच प्रक्रिया निरंतर चलेगी।

यह होने लगी अवैध गतिविधि

रेलवे क्‍वार्टर्स में अवैध कब्‍जे के साथ ही इनमें अवैध काम भी करने की अधिकारियों को सूचना मिली है। क्‍वार्टर्स में शराबखोरी के अलावा जुआं संचालन तथा केटरिंग की सामग्री रखी जा रही है। पिछले दिनों रेलवे क्‍वार्टर्स में दबिश भी सटोरियों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसके बाद से अधिकारी और भी हरकत में आए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.