Logo
ब्रेकिंग
विहिप का आक्रोश....वक्फ बोर्ड के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में ज्यादती के खिलाफ उठी आवाज, सौंपा ग... प्यादे छोड़े वजीर हासिल किया....यूनियन नेता बोले-मांझी व पटेल को तो हमने ही निष्कासित किया, मजदूर संघ... लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले- रतन जांगिड़ रतलाम का गौरव...ऊर्जावान, युवा कार्यकर्ता व समाजसेवी, इसलिए सौ... रेल संगठन में अदला-बदली...यूनियन छोड़ मजदूर संघ के हो गए पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसे कहते है इंसानियत....टीटीई ने पद का सम्मान बढ़ाया, कोच में यात्री का छूटा 6 हजार रूपयों से भरा पर्... रेलवे जीएम के हाथों शील्ड थामते अफसरों के खिले चेहरे, रतलाम में स्वागत से हुए अभिभूत, वर्ष 2024-25 क... भारतीय रेल परिवहन दिवस की सच्ची तस्वीर.... रिटायर्ड की ऐसी भी लाइफ स्टाइल...120 प्... संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया...विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता विभाग द्वारा बाबा सा... महाराजा रतनसिंह एक दूरदर्शी और वीर योद्धा, संपूर्ण राजमहल सौंदर्यीकरण के प्रयास होंगे बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करें...वक्ताओं ने जीवन पर प्रकाश डाला, प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत ...

रतलाम मंडल में 200 पद खाली…मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर लोको पायलट गुड्स व लोको इंस्पेक्टर की वैकेंसी भरी जाए

-यूनियन की 21 एवं 22 अगस्त को तीसरी जीएम पीएनएम में उठाए गए मुद्दें।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे कर्मचारियों की समस्या निदान व सुझावों के लिए वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की 21 एवं 22 अगस्त को तीसरी जीएम पीएनएम मीटिंग हुई। इसमें रेल कर्मचारियों के हित में कई अहम निर्णयलिए गए। बैठक में रतलाम से मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी व मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने भाग लिया। वहीं महामंत्री जेआर भोसले सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आइटमवार व बिंदुवार मुद्दे उठाए गए।
कहा गया कि टीएमसी कर्मचारियों को कार्य के दौरान मौखिक आदेश से भेजा जाता है। किसी तरह का रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा है। यूनियन ने मांग की है कि उन्हें लिखित में आदेश दिया जाए। जिससे उन्हें कार्य स्थल पर जाने के दौरान किसी तरह के असुविधा नहीं हो।

ब्लॉक के दौरान कर्मचारियों को सुविधा दी जाए

ब्लॉक के दौरान कर्मचारियों को समय पर ब्लॉक नहीं मिलने के कारण 10 से 12 घंटे तक कार्य करना पड़ता है। उसके बाद मशीन को साइडिंग में रखने के लिए पाथ नहीं मिल पाता है। इस कारण से कर्मचारियों एवं सुपरवाइजर को काफी देर तक रुकना पड़ता है। सुबह वापस समय पर कार्य पर भी पहुंचना होता है। इस व्यवस्था में सुधार किया जाए।
रतलाम मंडल में 24 से ज्यादा कैंपिंग कोच है। जिसमें खाने के लिए आउटसोर्सिंग द्वारा खाना बनाने के लिए कुक की व्यवस्था की जाएगी। यूनियन के द्वारा मांग की गई की पूर्ण रूप से पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाया जाए।
मुख्यालय से बाहर जो कर्मचारी एवं सुपरवाइजर मशीन पर कार्य कर रहे हैं। उन्हें 3 दिन का रेस्ट दिया जाए। जिससे वह अपने परिवार की देखभाल अपने घर पर जाकर कर सके।
इसी तरह की और भी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पीसीई द्वारा उक्त सभी मांगों को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया।

लोको पायलट की वैकेंसी भरी जाए

वेस्टर्न रेलवे के सभी डिवीजन में लोको पायलट मेल एक्सप्रेस लोको पायलट, पैसेंजर लोको पायलट गुड्स, लोको इंस्पेक्टर की वैकेंसी को शीघ्र भरा जाए। रतलाम मंडल में इन सभी पदों पर 200 वैकेंसी हैं। जिसे शीघ्र भरने के लिए जनरल मैनेजर द्वारा आश्वासन दिया गया। सभी मंडलों में शीघ्र रनिंग के पदों को भरा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.