Logo
ब्रेकिंग
गर्मी, बारिश व आंधी के बीच जिले में अनुमानित 77 प्रतिशत से अधिक मतदान यूनियन का फुटबाल प्रशिक्षण शिविर...122 बच्चे डीआरएम के हाथों सम्मानित 12वीं व 10वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम....श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी का परिणाम श्रेष्ठ, सभी विद्या... लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने लगी कतारें, सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता चुनाव प्रचार थमने के बाद दोनों प्रमुख पार्टी के जिलाध्यक्ष बूथ प्रबंधन में जुटे मैं और मेरी रचना धूं-धूंकर जल उठा बिजली ट्रांसफार्मर, लपटें छूने लगी आसमान पुराने पांच कांग्रेसी बने भाजपाई...मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने दिलाई... मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा राजनीति के जोकर, इंडी गठबंधन के नेता डरपोक गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के गेट से धुआं उठा, पेंट्री स्टाफ ने काबू किया, बड़ा हादसा टला

किताबें होती हैं प्रकाश पुंज की तरह- प्रो. चौहान

-भगतसिंह पुस्तकालय का शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ कवि एवं अनुवादक प्रो. रतन चौहान ने विचार व्यक्त किए।

 

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। पुस्तकें प्रकाश पुंज की तरह होती हैं । पुस्तकों से प्रेम करने वाला वैचारिक रूप से समृद्ध होता है । हाथ में पुस्तक होती है तो आंखों में ज्ञान की इबारत लिखी जाती है । नई पीढ़ी में ज्ञान की यह इबारत लिखना बहुत ज़रूरी है इसलिए पुस्तकालय का महत्व का आज भी कायम है।
उक्त विचार प्रोग्रेसिव स्टडी सर्किल द्वारा शहीद ए आज़म भगत सिंह की स्मृति में आयोजित सभा में वरिष्ठ कवि एवं अनुवादक प्रो. रतन चौहान में व्यक्त किए । इस अवसर पर उन्होंने भगत सिंह पुस्तकालय की शुरुआत भी की। उन्होंने कहा कि वैचारिक स्तर पर समृद्ध होने के लिए पुस्तकों के संस्कार हमारे जीवन में शामिल होने चाहिए।
साहित्यकार एवं भगत सिंह की पत्रकारिता पर पुस्तक ‘समर में शब्द’ के लेखक आशीष दशोत्तर ने कहा कि भगत सिंह पुस्तकों को पढ़कर ही समृद्ध हुए थे । उन्होंने अपने क्रांतिकारी मित्रों के साथ आगरा में पुस्तकालय की स्थापना की थी जिसमें दुनिया के महान अर्थशास्त्रियों एवं क्रांतिकारियों की पुस्तकें समाहित थीं। भगत सिंह का जीवन शब्दों के संस्कार और पुस्तकें पढ़कर ही समृद्ध हुआ। ‌ यह पुस्तकालय भी भगत सिंह की तरह प्रेरक साबित होगा।
श्रमिक नेता एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि भगत सिंह के विचारों को बंद कमरों से निकालकर जनमानस में ले जाने की ज़रूरत है। आज के वातावरण में भगत सिंह के मौलिक विचारों की बहुत ज़रूरत है। समाज को ये विचार राह दिखा सकते हैं।
प्रोग्रेसिव स्टडी सर्किल के मांगीलाल नागावत ने कहा कि मसीही कम्पाउन्ड में यह पुस्तकालय प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक खुला रहेगा। इस पुस्तकालय में दो हज़ार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। ये पुस्तकें दिवंगत साहित्यकार रमेश शर्मा, जयप्रकाश जयसवाल, अवध नारायण जायसवाल,सीबी राठौर के परिवारों द्वारा प्रदत्त पुस्तकों से स्थापित किया गया है। इस पुस्तकालय को और निरंतर समृद्ध किया जाता रहेगा । इस अवसर पर सिद्दीक़ रतलामी, कीर्ति शर्मा, मदनलाल यादव , चरण सिंह यादव , नरेंद्र सिंह चौहान , जयवंत गुप्ते, जितेंद्र सिंह भूरिया , कला डामर , गीता राठौर , करमचंद निनामा ने भी भगत सिंह के जीवन पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में रणजीत सिंह राठौर ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.