-फ्लोरिस्ट शॉप विथ फ्लेवर टी शॉप के लिए दिया फर्म को ठेका
-डीआरएम ऑफिस के पास फूलवालों के अतिक्रमण से छुटकारे की यह प्लानिंग।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। दो बत्ती स्थित डीआरएम ऑफिस के बाहर रेलवे अपने क्षेत्र में फ्लॉवर विथ फ्लेवर टी शॉप खोलने जा रहा है। फ्लॉवर शॉप से लोग फूलमाला, बुके जैसी सामग्री खरीद सकेंगे। जबकि वहां बैठकर अलग-अलग फ्लेवर की चाय भी पी सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने बकायदा टेंडर निकालकर फर्म को ठेका दे दिया है। डिजाइन एप्रूवल होने के बाद जल्दी ही शॉप तैयार की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इस प्लानिंग से डीआरएम ऑफिस के बाहर फूल की अस्थाई दुकानों के अतिक्रमण की समस्या भी दूर होगी।
फ़ोटो कैप्शन- इस डिजाइन के मुताबिक बनेगी फ्लॉवर विथ फ्लेवर टी शॉप।
4 बाय 30 की शॉप का होगा डिजाइन
रेलवे द्वारा जो शॉप तैयार की जाएगी उसका आकार 4 बाय 30 फ़ीट का रहेगा। शॉप के लिए लाइसेंस फीस 1.80 लाख रुपए साल के मान से निर्धारित की गई। डीआरएम रजनीश कुमार द्वारा इसके प्रस्ताव को मंजूरी के बाद रतलाम की फर्म प्रियांशी इंटरप्राइजर्स को बर्क आर्डर जारी किया गया। अब यह फर्म डिजाइन के मान से इसे तैयार करेगी। हालांकि फर्म को छूट दी गई कि वह फ्लावर शॉप व फ्लेवर शॉप का कितना-कितना हिस्सा रखा जाएगा।
रेलवे ने इसलिए भी की गई प्लानिंग
दो बत्ती स्वाद होटल के सामने जिस स्थान पर शॉप की प्लानिंग की गई। यह जमीन रेलवे की बताई जा रही है। वहां सालों से अतिक्रमण की समस्या थी। आए दिन फूलवालों को हटाने की मशक्कत करनी पड़ती थी। इसलिए यहां वैध तरीके से शॉप की प्लानिंग की गई। इससे रेलवे को सालाना आय भी मिलने लगेगी। मामले में पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि रेलवे अपनी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्लानिंग बनाता है। इससे राजस्व में भी इज़ाफ़ा होता है।