– डीआरएम रजनीश कुमार ने सीनियर, जूनियर इंस्टिट्यूट का किया निरीक्षण।
-जूनियर इंस्टिट्यूट सचिव व कोषाध्यक्ष से ली जानकारी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। डीआरएम रजनीश कुमार ने शनिवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर व जूनियर इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों जगह व्यवस्थाएं देखी। सीनियर इंस्टिट्यूट में लगी जिम का जायजा लिया। साथ मे मौजूद अधिकारियों को कमियां भी गिनाई।
मालूम हो कि दोनों इंस्टिट्यूट में बिजली सहित कुछ निर्माण के कार्य भी किए जाने है। रेल संगठन की पीएनएम में इसकी मांग के बाद मंजूरी दी गई थी।
निरीक्षण के लिए निकले डीआरएम अरुणोदय बाल मंदिर पहुंचे। इसके बाद जूनियर इंस्टिट्यूट गए। वहां उन्होंने सचिव अरविंद कुमार शर्मा से जिम के बारे में जानकारी ली। पूछा कि जिम का उपयोग कितने लोग करते है। ये खराब भी है क्या। शर्मा ने बताया कि कोरोना के बाद से कुछ दिनों बंद किया गया है। 2 माह पहले ही आयलिंग की गई। केवल सफाई कटना है। इसके बाद फिर से उपयोग की शुरुआत की जा सकती है।
क्रिकेट कोचिंग की भी ली जानकारी
डीआरएम ने सचिव शर्मा से ही क्रिकेट कोचिंग की जानकारी लेते पूछा कि यहां कोचिंग के कितने रुपए वसूले जाते है। इस पर शर्मा ने बताया कि क्रिकेट कोच द्वारा रेलवे कर्मचारी सहित गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। बाहरी बच्चों से 500 रुपए लिए जाते है। तब डीआरएम ने सवाल किया कि हिसाब कौन रखता है। इस पर शर्मा ने बताया कि इस राशि का पूरा हिसाब बाकायदा कोच ही रखते है। इस राशि से खिलाड़ियों के लिए ही खेल उपकरण व अन्य कोचिंग सामग्री ख़रीदी जाती है।
डीआरएम ने जूनियर इंस्टिट्यूट की अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिवा। दो कमरे निर्माण की आवश्यकता बताने पर उन्होंने सीनियर डीईएन समन्वय अंकित गुप्ता को निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। डीईएन वर्क्सआलोक श्रीवास्तव को कल से ही काम शुरू करने को कहा गया।