-टीटीई ने रेलवे वाणिज्य विभाग को दी जानकारी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन में सवार बगैर टिकिट बांग्लादेशी युवकों द्वारा पकड़े जाने पर हंगामा किया। ट्रेन गार्ड में शामिल आरपीएफ मौके पर पहुंची। इसके बाद टीटीई ने जुर्माना रसीद बनाई। आरपीएफ ने युवकों के फोटो, वीडियो बनाकर मामला रिकॉर्ड में लिया।
यह वाकिया ट्रेन संख्या 11463 में रविवार-सोमवार दरमियानी रात का है। ट्रेन में टीटीई (सीटीआई उज्जैन) पीएस मलिक की चैकिंग टीम के साथ डयूटी थी। ट्रेन रात में दाहोद पहुंची। तब दाहोद से दो यात्री एस-6 कोच में सवार हुए। टिकिट चैकिग में पूछताछ करने और उन्होंने बताया कि उज्जैन जाना है। लेकिन इनके पास टिकिट नही था। जब इनसे आईडी मांगी गई तो पहचान बांग्लादेश की निकली। सख्ती से पूछताछ कर जुर्माना राशि जमा करने को कहा तो दोनों हंगामे पर उतर आए। रतलाम आने तक हंगामा बड़ा तो ट्रेन गार्ड ड्यूटी में तैनात आरपीएफ को बुलवाया गया।
अंततः आरपीएफ के सहयोग से युवकों की 500 रुपए जुर्माना रसीद बनाई गई। मामले में आरपीएफ ने दोनों युवकों के वीडियो बनाकर रिकॉर्ड में रखे गए।