Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

आबकारी चौराहा पर सड्डू लाला के यहां शराब दुकान नहीं चलने देंगे, बिगड़ेगा माहौल

-शासन द्वारा क्षेत्र में शराब दुकान आबंटन के खिलाफ रहवासी विरोध में उतरे।
-सोमवार को रहवासियों ने जिला प्रशासन को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। आबकारी चौराहा पर शराब दुकान आबंटन के खिलाफ रहवासियों ने जिला प्रशासन को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। रहवासियों के मुताबिक जहां दुकान संचालन का आबंटन किया है। वह दुकान आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त सड्डू लाला उर्फ टोपी की है। यहां शराब दुकान संचालन से सौहार्दपूर्ण माहौल भी बिगड़ सकता है। हालांकि इससे नजदीक पहले ही शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद अतिरिक्त दुकान की मंजूरी देना गलत है।


रहवासी कमलेश पंवार, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद रफीक, जुनैद सहित अन्य रहवासियों ने सौंपे ज्ञापन में कई समस्याएं बताई। कहा गया कि आबकारी चौराहा स्थित पीपल पर महिलाओं द्वारा पूजा की जाती है। मोहर्रम व ईद पर मुस्लिम समाज द्वारा छबील लगाए जाते है। गणेशोत्सव पर भगवान गणपति की स्थापना की जाती है।
कुछ ही दूरी पर कम्पाउंड ग्राउंड पर देशी शराब दुकान का संचालन हो रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य दुकान का संचालन तर्कसंगत निर्णय नही है। ऐसे में दुकान का आबंटन निरस्त कर अन्य स्थान पर स्थान्तरित किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.