-राजीव नगर डीजल शेड एरिया में 11 अप्रैल को हुई थी घटना।
-युवती से छेड़छाड़ के बाद बचाव में आया था मंगेतर मोहसीन।
-इंदौर उपचार के बाद गंभीर घायल युवक ने दम तोड़ दिया था।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। डीजल शेड रोड स्थित राजीव नगर में 11 अप्रैल को युवती से छेड़छाड़ व बचाव में आए मंगेतर की जानलेवा हमले में मौत के बाद सोमवार को पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है। सुबह से दोपहर तक चली कार्रवाई में आरोपियों के घर ढहा दिए गए है।
मालूम हो कि युवक पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गंभीर घायल युवक की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं बढाई गई।
इस मामले में सोमवार सुबह से पुलिस ऐक्शन में आ गई। सीएसपी हेमंत चौहान पुलिस बल व नगर निगम टीम के साथ डीजल शेड रोड स्थित राजीव नगर पहुंचे। आरोपियों के घर चिन्हित कर बुलडोजर कार्रवाई की गई। सीएसपी चौहान के मुताबिक युवती से छेड़छाड़ के बाद बचाव में आए मंगेतर के साथ आरोपियों ने बेसबॉल से मारपीट की थी। जिसमें घायल की मौत हो गई। नगर निगम द्वारा जांच करने पर आरोपियों के पास मकान निर्माण की अनुमति नहीं पाई गई। इसके बाद निगम द्वारा मकान गिराने की कार्रवाई की गई।
यह था पूरा मामला
औधोगिक क्षेत्र पुलिस के मुताबिक 11 अप्रैल को डांट की पुल निवासी मोहसिन पिता अनिस खान (28) के साथ राजीव नगर निवासी साहिल पिता सोहेल, उसके भाई राहिल पिता सोहेल, सादिक पिता साबिर खां तथा वासिफ उर्फ राजा पिता सत्तार खां ने बेसबॉल से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मोहसिन को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से इंदौर रैफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान मोहसिन की मौत हो गईं थी।
इसलिए हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक मोहसिन की मंगेतर डीज़ल शेड रोड से गुजर रही थी। एक आरोपी ने इसका वाहन रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। मोहसिन ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने बेसबॉल से उस पर हमला कर दिया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। मोहसिन की मौत के बाद हत्या की धाराएं जोड़ी गई। इसके बाद आरोपियों के घर ढहाने की कार्रवाई की गई।