न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम।
बरबड रोड स्थित राजबाग कॉलोनी में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन की धूम है। राजबाग के राजा नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना कार्यक्रम अंतर्गत पूजा एवं हवन का दौर चला। 13 मार्च को सुबह 9.30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद मूर्ति स्थापना होगी।
रहवासी श्यामबाबू शर्मा ने बताया कि जनसहयोग से बने कॉलोनी में भगवान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय आयोजन चल रहा है। 11 मार्च को पंडितों के सानिध्य में मंदिर में हवन पूजन किया गया। लगभग यह क्रम दिनभर चला। 12 मार्च को शिव परिवार सहित अन्य भगवान की मूर्तियों का जल स्नान व फल भोग किया गया। 13 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें कॉलोनी की समस्त महिलाएं विशेष ड्रेसकोड चुनरी में शामिल होगी। इसके बाद विधि विधान से भगवान की प्रतिमा स्थापित होगी।