Logo
ब्रेकिंग
सामाजिक कामों में सहभागी बनेगा परशुराम कल्याण बोर्ड, बसंत पंचमी पर अलग क्षेत्र के तीन महिलाओं का सम्... एक बार फिर उलटफेर...नई कार्यकारिणी को रेल प्रशासन से सहमति, पदाधिकारियों का स्वागत ये मेरा शहर है, इसे गंदा नहीं होने दूंगा, लोग बाइक स्‍टंटबाजों के लिए सीसीटीवी खंगालें?, रेलवे में न... मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड बसंत पंचमी को मनाएगा मां सरस्वती का अवतरण और रतलाम स्थापना दिवस करियर काउंसलिंग मेला... बच्चों में बनेगी रोजगार की संभावना, समझाया कि तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा... इंदौरी हुड़दंगियों पर नकेल...पहले फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में कार से दिखाई कलााबाजी, यातायात हुआ जाम, बाद मे... गणतंत्र दिवस का चहूंओर रहा उल्लास...मंत्री चेतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, अन्य आयोज... अपहरण के आरोप में जेल में बंद सुधाकर मराठा को चार माह बाद मिली जमानत, छूटते वक्त जेल परिसर के बाहर क... जीएम सर, प्‍लीज ध्‍यान दें....डेमू पैसेंजर ट्रेन में नहीं हो रही सफाई, टॉयलेट भी गंदे हैं, एक्‍सप्रे... ऐसी भी क्या जल्दी थी जीएम साहब....यात्री सुविधा व ट्रेन परिचालन जैसे अहम मुद्दों पर खड़े-खड़े कर ली बा...

सामाजिक कामों में सहभागी बनेगा परशुराम कल्याण बोर्ड, बसंत पंचमी पर अलग क्षेत्र के तीन महिलाओं का सम्मान होगा

-सर्किट हाउस में बोर्ड अध्यक्ष व इससे जुड़े लोगों ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। बसंत पंचमी पर मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम इकाई द्वारा बसंत पंचमी से शहर में आयोजन की शुरुआत कर सामाजिक कामों की दिशा तय जाएगी। ब्राह्मण समाज सहित अन्य वर्गों से जुड़े सामाजिक कामों में बोर्ड बखूबी सहभागिता निभाएगा। आयोजन में अलग-अलग क्षेत्रों में अग्रणी रही तीन महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।
यह जानकारी परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग लोखंडे व इससे जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में शुुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
इन्होंने कहा कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती का अवतरण और रतलाम स्थापना दिवस है। कार्यक्रम में मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेश अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया मुख्य अतिथि होंगे।
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष लोखंडे ने शासन के परशुराम कल्याण बोर्ड के गठन के उद्देश्य को बताया। तत्पश्चात् सर्वसम्मति से बसंत पंचमी को धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा के साथ बसंतोत्सव मनाने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2 फरवरी (रविवार), 2025 को सुबह 10.30 से दोपहर 1.00 बजे तक डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम में आयोजन होगा। साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला बसंत पंचमी का धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व बताएंगे। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और समस्त सनातन समाज की भी सहभागिता होगी।

इन्हें करेंगे सम्मानित:- कार्यक्रम में अलग क्षेत्र से जुड़ी डॉक्टर अनुराधा गोखले, कन्या महाविद्यालय से संगीत की प्रोफेसर स्नेहा पंडित व शिक्षाविद व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुलोचना शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में लगन शर्मा ने कहा कि परशुराम कल्याण बोर्ड स्वरोजगार के लिए भी आयोजन करेगा। 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्या योजना में गरीब कन्याओं का चयन कर शासन की योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
नीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि शासन की ईडब्ल्यूएस योजना का लाभ दिलाने बच्चों को जागरूक करेंगे। सामान्य श्रेणी के कई विद्यार्थियों को इसकी जानकारी नहीं है। जबकि इंटरव्यू सहित भर्तियों में ईडब्यूएस प्रमाण पत्र का आरक्षण की तर्ज पर लाभ मिल सकता है।
इस मौके पर अशोक पंड्या, सुनील दुबे सहित बोर्ड से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.