-रतलाम-इंदौर सेक्शन के प्रीतमनगर-रुनिजा स्टेशन के बीच की घटना।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। इंदौर रतलाम डेमू पैसेंजर ट्रेन में के इंजिन में धुंआ उठाने से यात्रियों हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही अलर्ट हुए अधिकारियों द्वारा फ़ौरन मैसेज फॉरवर्ड किए गए। हूटर बजते ही दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गया। हालांकि घटना में कोच सुरक्षित होने से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक घटना करीब 5.20 बजे की है। महू से इंदौर होते हुए रतलाम आ रही ट्रेन न. 09347 डॉ अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू पैसेंजर रुनिजा व नौगांव के बीच चल रही थी। तभी 400/17 किमी पर डीपीडी नंबर 16041 के आगे के भाग पर आग लग गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर फायर ब्रिगेड बुलवाया गया।घटना के बाद ही आग पर काबू कर लिया गया।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा का कहना है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।