-उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित शिक्षकों के चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण में केसी शर्मा बोले।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शिक्षक को शिक्षा के प्रति संजीदा और संवेदनशील होना चाहिए।शिक्षा में विविधता, बहुविधता एवं उसके प्रति सचेतन होकर ही हम देश को समृद्ध बना सकते है।
यह बात जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) केसी शर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों को चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय में कही। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों के हृदय में नैतिक व सामाजिक मूल्यों की नींव रखता है।जिससे विद्यार्थी का व्यक्तित्व भी संवरता है और उन्हें सही दिशा का मार्गदर्शन भी मिलता है।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अशोक लोढ़ा ने कहा कि शिक्षकों का योगदान केवल कक्षा तक सीमित नहीं रहता है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं नवाचार अपनाने के लिए सक्रिय एवं गतिशील रहना चाहिए। वे नवोन्मेषी दृष्टिकोण के माध्यम से शिक्षा को सुधारने का प्रयास करते हैं। सहायक परियोजना अधिकारी सीएल सालित्रा ने विभाग की नियमावली व कार्य प्रणाली को बताते हुए कहा कि हम प्रशासन द्वारा प्रदत्त शिक्षा नीति को अपनाकर शिक्षण कार्य को प्रभावी एवं दोष मुक्त बना सकते हैं। मास्टर ट्रेनर विनीता ओझा एवं मधु भदोरिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पाठ्यक्रम योजना, अवकाश नियम, गोपनीय चरित्रावली आदि विषयों पर विस्तार से समझाया।कार्यक्रम का संचालन विनीता ओझा ने एवं आभार मधु भदोरिया ने माना। प्रशिक्षकों को सुभाष कुमावत ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।