-एक्शन के बाद कार्रवाई, दल-बल के साथ पहुंची टीम।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे कॉलोनी में क्वार्टर्स की जांच मुहिम अब रंग लाती दिखाई दे रही है। यहां अवैध कब्जे के बाद क्वार्टर को युवक-युवती (तोता-मैना) के मिलन का स्थान भी बना रखा था। इस क्वार्टर की भी जांच के बाद कार्रवाई की गई। एक-दो दिन में क्वार्टर को सील किया जाएगा। दरअसल रेलवे की जांच मुहिम दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रही। इस दिन ओल्ड रेलवे कॉलोनी, नर्स कॉलोनी, डाउन यार्ड सहित अन्य एरिया में टीम पहुंची। पड़ताल में ऐसे क्वार्टर भी निकले, जो पहले उनके रेलकर्मी पिता के नाम रहे। रिटायर्ड होने पर भी मकान खाली नहीं किया गया। किराए से भी चलाते पाए गए। चिन्हित किए गए है। अब सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि ओल्ड रेलवे कॉलोनी गली नंबर 7 के क्वार्टर नंबर 350 एच में पिछले माह बाहरी क्षेत्र के युवक-युवती की अंदर मौजूदगी होने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। शिकायत पर सुरक्षाकमियों के आने के पहले ये भाग निकले थे। इसके बाद इसी क्वार्टर की अब पुन: मय रिकार्ड जांच की गई है।
सुबह करीब 11 बजे बाद विभागों का अमला जीआरपी तथा आरपीएफ के साथ पहले ओल्ड रेलवे कॉलोनी पहुंचा। वहां क्वार्टर 350-एच तथा 620-ई की जांच की। पहले क्वार्टर में ताला जड़ा था। वहीं दूसरे क्वार्टर में महिला थी। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों क्वार्टर पर रिटायर कर्मचारी के ही परिवार के बेटे व पत्नी का कब्जा है। इसका करीब 60 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। जबकि घर में दो एसी सहित अन्य उपकरण चलाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग को गलत जानकारी देते हुए अवैध बिजली का उपयोग करते आए कि उनकी सेवानिवृति के बाद डीसीआरजी का रुपया अभी बकाया है।
टीम द्वारा करीब 60 से अधिक क्वार्टर्स की जांच की गई। इनमें भी क्वार्टर्स पर अवैध कब्जे पाए गए। कुछ क्वार्टर में रेलवे कर्मचारी ने अपने नाम कर उन्हें किराए से चलाने की बात भी सामने आई।
जांच दल में मुख्य कल्याण निरीक्षक हरीश चांदवानी, आईओडब्ल्यू महाजन, जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी सहित आरपीएफ टीम भी मौजूद रही।