-मामला कमर्शियल विभाग में ट्रांसफर व प्रमोशन की अनियमितता का।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे कमर्शियल विभाग में ट्रांसफर व प्रमोशन को लेकर विजिलेंस जांच और भी आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। मामले में संबंधित कमर्शियल व पर्सनल विभागों के क्लर्क को मुंबई तलब किया था। लेकिन पूछताछ में इनके असहयोग के बाद विजिलेंस टीम अब इंदौर में आदेशों की कापियां खंगालने जुटी है। दो दिन से विजिलेंस इंस्पेक्टर ट्रांसफर व प्रमोशन की फाइलों में आदेशों की कॉपी टटोल रही है। संबंधित अन्य स्टेशनों पर भी जांच की ऐसी प्रकिया की जा सकती है।
मालूम हो कि ट्रांसफर-प्रमोशन के मूल आदेश जारी होने के बाद इसकी एक कॉपी जिस स्टेशन पर कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। उस स्टेशन के सीटीआई ऑफिस तथा स्टेशन अधीक्षक को भी प्रति भेजी जाती है। क्लर्क द्वारा की गई अनियमितता की जांच के लिए इन दस्तावेजों का भी सहारा लिया जा रहा है।
शिकायत को मान रहे गंभीर
कमर्शियल क्लर्क की शिकायत को विभागीय जिम्मेदार भले ही हल्के में ले रहे है। लेकिन विजिलेंस हेडक्वार्टर इसे गंभीर मान रहा है। इसलिए मुंबई में क्लर्क की ना नुकुर के बाद अब उन आदेशों को खंगाला जा रहा है। जिसे जारी कर अनियमितता की गई। इसलिए विजिलेंस टीम के दो इंस्पेक्टर इंदौर में डेरा डाले हुए है। न्यूज जंक्शन-18 द्वारा पुख्ता कार्रवाई के बाद क्लर्क का नाम तथा की गई अनियमितता को और विस्तार से पब्लिश किया जाएगा।