Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

बालक में देवास व बालिका वर्ग में इंदौर की टीम की खिताबी जीत

 

-राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में काँटाकाश हुए फाइनल मैच।

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। रतलाम कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल संगठन द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान पर (18 वर्ष) बालक एवं बालिका वर्ग की आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में देवास इंदौर कॉर्पोरेशन की टीम ने फ़ाइनल मैच जीता। प्रतियोगिता का बुधवार को रेलवे कॉलोनी सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान पर समापन हुआ।

बता दें कि प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 27 जिलों की 35  टीमो ने भाग लिया। एसोसिएशन प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में देवास, जबलपुर ,इंदौर, उज्जैन, भोपाल , मंदसौर, रतलाम, सागर, नीमच, झाबुआ जिले की टीमों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस स्पर्धा के समापन अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल भाजपा कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास ,भाजपा महामंत्री प्रदीप  उपाध्याय, भारतीय बास्केटबॉल संघ के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज मंसूरी थे। अध्यक्ष सुशील अजमेरा, उपाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, भगत सिंह भदौरिया , अमिता अय्यर, सबा खान, गीता मर्दवाल, नीता इसरानी ,महेंद्र सिंह गौतम, उषा गुप्ता, विक्रम बाथव , रिची सिंह धीमन, रोहित सिंह, राजे खान, सर्वेश माथुर , सुरेश माथुर, फिरोज पटेल, वंदना व्यास,जसबीर ,महेश गौतम, संजय वशिष्ठ आदि ने अतिथियो का स्वागत किया।

रोचक हुए फाइनल मैच

स्पर्धा में विजेता बालक वर्ग देवास व रतलाम कॉर्पोरेशन के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया।इसमें देवास (94-76) अंकों से जीता।  बालिका वर्ग में इंदौर कॉर्पोरेशन व एसटीसी जबलपुर के बीच फ़ाइनल मैच हुआ। इसमें इंदौर ने (60-52) अंको से जीत हासिल की। उपबिजेता बालक वर्ग रतलाम कारपोरेशन व बालिका वर्ग साई जबलपुर को अतिथियो ने  ट्रॉफी प्रदान की। अतिथि महेंद्र कटारिया ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं। खेल खेलने से व्यक्ति का मानसिक विकास होता है। कुलविंदर सिंह गिल ने कहा कि अच्छे आयोजन में रतलाम सफल रहा है। स्पर्धा में बेस्ट स्कोरर बालिका ओशिंन सिंह जबलपुर एसटीसी, बालक वर्ग मोहित जोगचंद रतलाम कॉर्पोरेशन, बेस्ट प्लेयर बालिका वर्ग साम्या वाधवानी इंदौर कॉर्पोरेशन, बालक वर्ग गौतम पाल देवास को ट्राफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इसी प्रकार स्पर्धा में सहयोग करने वाले अमन इंदौर, विजय गहलोत, सुरेश माथुर, सर्वेश माथुर, जितेंद्र पाल, देवेंद्र बिलवाल, भूषण व्यास, उषा गुप्ता, हेमंत श्रीमाल, गीता मर्दवाल, अमित अय्यर, अर्चना पांडे, सबा खान, सय्यद अय्यर, राजा, कुलविंदर सिंह गिल, अविनाश आनंद, नीता इसरानी को कॉर्पोरेशन ने सम्मानित किया। स्पर्धा के निर्णायक संजय गुर्जर, शुभम दवे, देवेंद्र सिंह, अमित गुर्जर, अनामिका जोशी, रोहित कुमार व अमित तिवारी थे। इस दौरान कुलविंदर सिंह गिल का महापौर प्रहलाद पटेल,अनुज शर्मा व मुकेश जैन ने सम्मान किया। संगीत संस्था अनुनाद ने मधुर गीतों की प्रस्तुतिया दी। संचालन फहीम अली ने किया व आभार देवेंद्र वाधवा ने माना। मैच के स्कोरर महेश हटीला, रौनक सिंह चौहान, अर्चित सोलंकी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.