Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

रेलवे लाइन का गेम : जुआ खेल रही… सट्टा खा रही जिंदा लाशें, सब चिल्ला रहे बच्चा-बच्चा

-जीआरपी का संरक्षण, आरपीएफ की आखमुंदी से रेलवे लाइन पर फल-फूल रहा अवैध काम।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन को दौड़ाने में काम आने वाली रेलवे लाइन इन दिनों जुआ सट्टा को रफ्तार देने में काम आ रही है। डाट की पुल के ऊपरी लाइन पर धड़ल्ले से चल रहा जुआ सट्टे का अवैध काम सुरक्षा एजेंसी के अलावा पूरे रेलवे सिस्टम को चिड़ा रहा है। हालात यह है कि रेलवे लाइन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इस अवैध काम लिए रोज जमा होती है। आसपास की लाइनों से धधकती ट्रेन कभी भी इन जिंदा लाशों को चीरकर मृत लाश में भी तब्दील कर सकती है। बड़ी बात यह है कि डाट की पुल के ऊपर स्टेशन वाले छोर पर जिस स्थान पर यह अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इससे कुछ ही मीटर की दूरी पर आरपीएफ कमांडेंट (वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त) का मंडल मुख्यालय है। वहीं इसी स्थान पर जीआरपी की आम तौर पर आवाजाही देखी जा सकती है। न्यूज़ जंक्शन-18 की टीम ने जुआ सट्टे के इस अवैध काम की लाइव रिपोर्टिंग की तो सच्चाई आसानी से सामने आ गई।

4 नवंबर 2023 को दिनभर लगा हाट बाजार

जुआ सट्टा का अवैध काम रेलवे लाइन पर अमूमन दोपहर 1 बजे बाद शुरू कर दिया जाता है। 4 नवंबर शनिवार को डाट की पुल जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के पास पगडंडी से रेलवे लाइन ओर ग्राहक चढ़ना शुरू हुए। कुछ ही देर में मजमा लगता गया। कोई बच्चा चिल्ला रहा था तो कोई भय्यू, सोहेल व राजा को पुकारकर अंक उतरवा रहा था। दोपहर 2 बजे बाद एक वेंडर बाकायदा चाय का थर्मस लेकर मौके पर पहुंचा। उसकी नियमित रूप से यहां चाय बिक जाती है। ग्राहकों ने चाय का लुफ्त उठाया।

5 नवंबर 2023 को खाकी ने चुस्की ली

न्यूज़ टीम द्वारा 5 नवंबर को दोपहर 2.15 बजे उसी रेल लाइन पर स्ट्रिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया। डाट की पुल मंदिर के पास जीआरपी थाना पर पदस्थ गलदार मुछों वाला एक एएसआई पहुंचा। वहां उसने मंदिर के ठीक पास में होटल पर चाय की चुस्की ली। इसके बाद पगडंडी से होता हुआ यह एएसआई ट्रैक पर चढ़ गया। वहां सट्टा संचालक से करीब 10 मिनट तक बतियाता रहा। इसके बाद दोनों नीचे उतर आए और सड़क किनारे आकर चर्चा में लीन हो गए। हालांकि इस दिन भी ग्राहकों का मजमा लगा था। इसलिए एएसआई ने पगडंडी से चढ़कर दूर से ही संचालक को बुलवा लिया।

पिछले थाना प्रभारी की छुट्टी, नए को लगी हवा

जीआरपी थाना पर पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिंहोर की जुआ सट्टा कारोबार को संरक्षण की शिकायत इंदौर एसपी कार्यालय तक जा पहुंची थी। तब एसपी (रेल) ने हिंहोर को तत्काल तबादला कर हटा दिया गया था। इसके बाद अब नए प्रभारी को भी मेलजोल संबंधी हवा लग गई।
इनका यह कहना है
रेलवे के पुराने खाली क्वार्टर में जुआ सट्टा की गतिविधि की शिकायत पर रेलवे को क्वार्टर सील करने जैसी करवाई के लिए सूचित किया गया था। पूर्व में थाना प्रभारी की शिकायत पर उसे हटा दिया गया था। रेलवे क्षेत्र की कुछ सीमा सिटी से लगी है। सटोरियों को इसका लाभ अवैध काम के लिए मिल जाता है। मैं भोपाल मीटिंग में आई हूं। मामले को फ़ौरन संज्ञान में लेती हूं।
-निवेदिता गुप्ता, एसपी (रेल)
इंदौर (मप्र)।

Leave A Reply

Your email address will not be published.