शरद पूर्णिमा पर महिला रेलकर्मियों का बेहतरीन आयोजन।
-कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेणु सोलंकी ने बांटे उपहार।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शरद पूर्णिमा पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की महिला समिति द्वारा 28 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर महारास गरबा का भव्य आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिला रेलकर्मियों ने उत्साह पूर्वक गरबा रास किया।
शरद पूर्णिमा की संध्या में गरबे के गीतों की शुरुआत हुई तो कुछ ही देर में उत्साह बढ़ने लगा। महिलाओं के गरबों पर पैर थिरकते गए और सभी आंनदित होते गए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु नरेंद्र सोलंकी एवं श्रीमती सीमा कौशिक थी। यह आयोजन महिला समिति सचिव श्रीमती रंजिता वैष्णव एवं उपाध्यक्षा श्रीमती नमिता कुमायु ढिल्लन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथिगण एवं महिला साथियों का आभार युवा महिला समिति सचिव श्रीमती कांता तिवारी एवं अध्यक्ष श्रीमती इन्दु महेश्वरी ने माना। अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु नरेंद्र सोलंकी जी द्वारा महिलाओं को विशेष उपहार प्रदान किया गया ।