बोनस भुगतान में रतलाम अव्वल : रेलवे कर्मचारियों को दशहरा पूर्व बोनस का तोहफा, करीब 12782 कर्मचारियों में बंटेगे 23 करोड़ रुपए
-रेलवे बोर्ड से आदेश जारी होने के बाद लेखा विभाग ने की प्रकिया पुुरी की। कर्मचारियों के खाते में राशि डलना शुरू।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे बोर्ड ने रेलवे कर्मचारियों को हर साल दशहरा पूर्व मिलने वाले बोनस के आदेश बुधवार शाम को जारी कर दिए। हर कर्मचारी को 17951 रूपए बोनस राशि का भुगतान होगा। रेल मंडल में करीब 12782 कर्मचारियों में 229449682 रूपए बैंक खाते में बुधवार को ही डलना शुरू हो गए। हालांकि इसमें अनुपस्थित कर्मचारियों की कटौती की जाएगी। रतलाम मंडल ने भारतीय रेलवे स्तर पर तेजी से काम कर भुगतान की प्रकिया पूरी की।
आदेश आने के बाद सीनियर डीएफएम मानसी सिंह के निर्देश पर लेखा विभाग के कर्मचारी बोनस की गणना सहित भुगतान की प्रकिया में जुट गए थे। हालात यह रहे कि कुछ घंटों में ही बोनस राशि कर्मचारियों के खाते में आना शुरू हो गई हैं। मामले में आईटी इंचार्ज व ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के रघुनाथ मोहतो ने बताया कि रतलाम मंडल ने भारतीय रेलवे में सबसे तेजी से बोनस भुगतान की प्रक्रिया पूरी की।
इधर, मामले में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने कहा कि हमारे संगठन की मांग 7वें वेतनमान के मुताबिक बोनस बोनस भुगतान की मांग की थी। लेकिन इस बार भी कर्मचारियों को पूर्ववर्ती सीलिंग लिमिट के मुताबिक बोनस की घोषणा कर दी गई है। मजदूर संघ द्वारा नए वेतनमान के मुताबिक बोनस की अपनी मांग जारी रखी जाएगी।।