– पड़ोसियों ने पुना गए मकान मालिक को सूचना दी। बाद में पुलिस बुलाई।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। सैलाना रोड स्थित राजबाग़ से जुड़ी अष्टविनायक कॉलोनी में शनिवार रात को सुने मकान में चोरी की वारदात हुई। चोर दरवाजे का नकुचा तोड़कर घर में घुसे। चोरी की जानकारी पड़ोसियों को रविवार सुबह उस मिली जब उन्होंने घर का दरवाजा खुला देखा। बाद में पुना गए मकान मालिक को तथा पुलिस को सूचना दी। अंदर सामान उथल-पुथल दिखाई दिया। लेकिन मकान मालिक के आने और चोरी गए सामान की सूचना मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक अष्टविनायक में मकान नंबर 175 के मालिक मुकेश शर्मा पुना गए हुए थे तथा मकान पर ताला लगा था। शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोर दरवाजे का नकुचा तोड़ घर मे घुसे।
इधर, चोरी के बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसियों को शर्मा के घर का दरवाजा खुला दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को बुलाया और शर्मा को भी सूचित किया। तलाशी लेने के बाद फिर से ताला लगाया।
पड़ोसियों का कहना है कि बीती रात लाइट चली जाने से चोरों ने इसका फायदा उठाया तथा वारदात को अंजाम दिया।
पूर्व में चोरी की घटनाएं बढ़ जाने के पश्चात औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी ने यह रात्रि में एक पुलिस पॉइंट बनाया था। रहवासियों को सुरक्षा के भरोसा दिलाया था। लेकिन चोरों के हौसले फिर से बुलंद है। मामले में मकान मालिक शर्मा ने फोन पर बताया कि वह पुना आए हुए है। उन्हें चोरी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चोरी में क्या गया इसकी रतलाम आने पर जानकारी मिलेगी। आज पुना से निकलना था। लेकिन बारिश से ट्रेन के समय में विलंब हो गया।