सर तन से जुदा करने वाले भड़काऊ नारे लगाना महंगा पड़ा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरुद्ध एनएसए
-चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने किया प्रकरण पंजीबद्ध।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। शहर के थाना दीनदयाल नगर चौकी हाट रोड अंतर्गत 9 अगस्त की रात में सर तन से जुदा करने जैसे आपत्तिजनक व भड़काऊ नारे लगाना महंगा पड़ा। इनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई।
दरअसल कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की गई। पुलिस द्वारा सभी को आवश्यक समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा भीड़ का फायदा उठाया।
इन्होंने आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जिस पर चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ व आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित जा रहा है। 3 व्यक्तियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया है। आपत्तिजनक नारे लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। रतलाम जिले का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1. इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली उम्र 40 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम।
2. जावेद उर्फ लंबू उर्फ गमला पिता इस्माइल मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी मराठों का वास रतलाम।
3. जुबेर ऊर्फ जुब्बा पिता मुमताज अली शेरानी निवासी उम्र 35 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम।