-वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की जीएम पीएनएम में जीएम ने किया शर्मा का सम्मान।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा को मुंबई में आयोजित जीएम पीएनएम में
महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार मिश्रा द्वारा सम्मानित कर बिदाई दी। वहीं संगठन स्तर पर नए अध्यक्ष पद के लिए पदाधिकारी के नाम की कवायद पूरी कर ली गई है। हालांकि इसका अधिकृत रूप से लेटर जारी किया जाएगा। इसके बाद ही नए अध्यक्ष का चेहरा सामने आ सकेगा।
रेलवे कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा
19 जुलाई को यूनियन की दूसरी जीएम पीएनएम मीटिंग मुंबई मुख्यालय पर हुई। इसमें महामंत्री जेआर भोसले के अलावा रतलाम मंडल से मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारोठ, केंद्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक व मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा शामिल हुए। मीटिंग में कर्मचारियों ने जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा का इस माह सेवानिवृत्त होने पर महाप्रबंधक द्वारा बुके देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एजीएम, पीसीपीओ, सीपीओ, आईआर सीपीओ, एडमिन महामंत्री भोसले, अध्यक्ष आरसी शर्मा, सभी डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी, डिविजनल अध्यक्ष, जोनल प्रेसिडेंट महिला समिति शबाना शेख, आरपी गुप्ता, विकास गुप्ते एवं सभी पदाधिकारियों ने भी मंडल अध्यक्ष शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
नए अध्यक्ष के नाम की मात्र औपचारिकता
इधर, यूनियन से जुड़े सूत्र बताते है कि 16 जुलाई को महामंत्री भोसले रतलाम आए थे। उसके बाद से नए मंडल अध्यक्ष का नाम तय कर लिया गया है। संभवतः कर्मचारियों के बीच पकड़ रखने वाले युवा सहायक मंडल मंत्री के नाम को फाइनल किया जा सकता है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा महामंत्री द्वारा जारी पत्र के बाद ही हो सकेगी। तब तक यूनियन के सभी दावेदार शांत और मौन है।