-सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट का आयोजन
-एक से बढ़कर एक हुई सुरमयी प्रस्तुतियां
रतलाम, न्यूज़ जंक्शन-18
राग मेघ मल्हार से कभी बारिश होती थी तो स्वरों से रिमझिम फुहार इसलिए थम गई कि बगैर व्यवधान के संगीतमय प्रस्तुतियां हो सके। कुछ ऐसा ही अनुमान प्रतीत हुआ। हालांकि कार्यक्रम के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया।
नज़ारा सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में दिखाई दिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई तो अतिथि ताली बजाने से अपने हाथ नही रोक पाए। सीनियर इंस्टिट्यूट चुनाव में वेस्टर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की जीत के बाद पहली बार सांस्कृतिक आयोजन के रूप में होली मिलन समारोह सोमवार हुआ। शाम 6 बजे बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। करीब एक घंटे बूंदाबांदी हुई। लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत होते ही बारिश थम भी गई। करीब 2 घंटे में 14 कलाकरों ने बगैर बाधा के कर्णप्रिय प्रस्तुतियां दी।
इन्होंने दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में गोपाल बोरीवाल ने एक बंजारा गाए, रणवीर सिंह खाईके पान बनारस वाला, देवेन्द्र वर्मा चलते-चलते मेरे गीत याद रखना, अभय कौशिक पल-पल दिल के पास, जलज शर्मा प्यार मांगा है तुमसे, एम के मालवीय रंग बरसे, इमरान खान मैं कोई ऐसा गीत गाउ, अखिल खान बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूं, विजेंद्रसिंह सिसोदिया आज मौसम, मनोज सहगल मेरी हंसिनी, पीयूष व्यास नज़र के सामने व अयूब खान ने खोया-खोया चांद गाने की प्रस्तुतियां दी। संचालन विजेंद्रसिंह सिसोदिया ने किया।
इनका किया गया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एपीओ जगदीश प्रसाद, सीपीएम जयराम ख़ुर्शीजा, एएमई डीजल दीपक अहिरवार, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर रहे। अध्यक्षता वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारोठ ने की। अतिथियों का स्वागत मंडल मंत्री बारोठ, इंस्टिट्यूट सचिव अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर, नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य ने किया। इस मौके पर एसटीएससी एसोसिएशन के मंडल मंत्री पीएन वर्मा, अध्यक्ष आरसी वर्मा, यूनियन की केंद्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक, रंजीता वैष्णव, इंस्टिट्यूट सदस्य दीपक भारद्वाज, वापी चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।