-शिकायत के बाद मामले में शुक्रवार को जांच के लिए मंडल कार्यालय तलब।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे डीजल शेड में कार्यरत एएमएम (सहायक मटेरियल मैनेजर) के खिलाफ विभाग की ही महिला कर्मचारियों ने मानसिक व यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है।
जानकारी के मुताबिक शेड में मटेरियल विभाग की तीन महिला कर्मचारियों ने एएमएम कमल कुमार मीणा के खिलाफ दो दिन पूर्व डिप्टी सीएमएम दाहोद को शिकायत दर्ज कराई थी। चूंकि विभाग के सीनियर अधिकारी रतलाम मंडल कार्यालय में नियुक्त है। इसलिए शिकायत रतलाम मंडल कार्यालय फॉरवर्ड की गई।
महिलाओं ने शिकायत में उल्लेख किया है कि एएमएम मीणा उन्हें घंटों चेंबर में बैठाकर रखते है। निगाहें मिलाकर बात करने का दबाव बनाकर परेशान करते है। महिला कर्मचारियों के बच्चों को भी केबिन में प्रवेश नहीं कर अकेले आने के निर्देश दिए जाते है। इसके अलावा जो आरोप है उन्हें महिलाओं ने जांच में ही बोलने की बात कही।
इधर, शुक्रवार को शिकायत की जांच सीनियर डीपीओ अरिमा भटनागर द्वारा की जानी है। इसके लिए मीणा सहित शिकायत से संबंधित महिलाओं को सुबह 11 बजे बाद तलब किया गया।
मामले में एएमएम मीणा का कहना है कि प्रभारी होने के नाते मुझे सभी कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान शासकीय काम लेना होता है। काम से बचने के लिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। ये सबकुछ गलत है।