-वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष पद पर रहे पंड्या
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे में कार्यरत जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पांड्या का ढोढर के समीप ग्राम भावगढ़ में शव मिला। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पंड्या की हत्या होना बताया जा रहा है। मौके पर लाल रंग की कार खड़ी दिखाई दी। घटना के बाद ढोढर व मंदसौर का पुलिस बल मौके पर तैनात हुआ है।
ररतलाम रेल मंडल के मंडल मुख्यालय पर सीएन्डब्ल्यू विभाग में कार्यरत दीक्षांत यूनियन का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है। इसी सक्रियता को देखते इन्हें पूर्व में युवा समिति का सचिव भी बनाया गया था। फिलहाल इन्हें मेकेनिकल शाखा से यूनियन में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई थीं। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।