– मंदसौर स्टेशन पर सुबह 7.29 बजे डीपीसी में उठा धुआं।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। भीलवाड़ा से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजिन (डीपीसी) सेे सुबह मंदसौर स्टेशन पर अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। बताया जा रहा कि ट्रेन ठहरते ही यात्री घबरा गए। खबर लिखे जाने तक ट्रेन मंदसौर में ही खड़ी थी। मामले में रेल प्रशासन कहना है कि केवल धुआं निकला है।
घटना बुधवार को सुबह 7.29 बजे की है। ट्रेन संख्या 19346 में भीलवाड़ा रतलाम के डीपीसी 16022 में अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। तुरंत फायर ब्रिगेड बुलवाया गया। सुधार कार्य शुरू किया। लेकिन 3 घंटे से अधिक की देरी के चलते यात्री परेशान होते रहे। वजह मेंटेनेस की कमी व शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मामले में जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि मामूली धुआं निकला था।