Logo
ब्रेकिंग
बजरंग दल की पुण्याई पहल....नशामुक्ति के लिए 9 प्रखंड में रन फॉर हेल्थ दौड़, रतलाम से हुई शुरुआत ELECTION COMPAIGN...जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद ने सीहोर में किया जनसंपर्क, बताई मजदूर संघ की रीति-नीत... यूनियन के जोनल नेताओं ने संभाला मोर्चा, उज्जैन व इंदौर में महामंत्री भोसले की आमसभा चुनावी पैतरेबाजी, फेरबदल...महू में 15 रेलकर्मियों ने मंडल मंत्री की मौजूदगी में मजदूर संघ की ली सदस्... मां ही निकली जुड़वा बच्चों की कातिल, बारी बारी से पानी की टंकी में डूबोया पेंशनर्स को राहत....अब लाइफ सर्टिफिकेट पेश करने लड़खड़ाते बैंक नहीं जाना पड़ेगा, डिजिटली इंतजाम काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव....दो चरणों की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा उत्साह

नीले आसमान में शान से लहराया तिरंगा, रतलाम सहित जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

-मुख्य समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम ने ध्वजारोहण किया।


न्‍यूज जंक्‍शन-18
रतलाम। रतलाम शहर सहित जिलेभर में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। चहूंओर आसमान में तिरंगा शान से फहराया गया। मुख्य समारोह रतलाम में स्थानीय पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर राजेश बाथम ने ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की गई। स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ तिरंगा झंडा फहराते हुए राष्ट्रगान हुआ, कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी, महापौर प्रहलाद पटेल, प्रदीप उपाध्याय, पुलिस उप महा निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, नागरिक स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।

डीआरएम ने ध्‍वजारोहण कर ली सलामी

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 78वां स्‍वतंत्रता दिवस उत्‍साह, सम्‍मान, निष्‍ठा एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के प्रांगण मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया। ध्‍वजारोहण के उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्‍त मिथुन सोनी की अगुआई में रेलवे सुरक्षा बल के परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन एवं रतलाम मंडल की उपलब्धियों को बताया गया। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा विभिन्‍न विभागों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल की सांस्‍कृति टीम द्वारा देश‍भक्ति गीत की प्रस्‍तुती दी गई। विशेष अतिथि के रूप में पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन,रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद एवं समस्त शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन,एससीएसटी तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा संचालित अरूणोदय बाल मंदिर में बच्‍चों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा का स्‍वागत किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति में श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा अरूणोदय बाल मंदिर परिसर में ध्‍वजारोहण किया गया तथा बच्‍चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद उन्‍हे उपहार बांटे गये।

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती अग्रवाल द्वारा रेलवे चिकित्‍सालय एवं मंडल कार्यालय में सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्‍म‍ानित किया गया।


इसके अतिरिक्‍त रतलाम मंडल के सभी स्‍टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, मरम्‍मत इकाइयों, मंडल रेलवे चिकित्‍सालय सहित चिकित्‍सा यूनिटों में भी उत्‍साह के साथ

मजदूर संघ कार्यालय पर उल्‍लास से मनाया आजादी का पर्व

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ कार्यालय तथा जेसी बैंक कार्यालय रतलाम में आजादी का पर्व ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया। मजदूर संघ के पूर्व मंडल मंत्री प्रदीप बरोटिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष आर.सी भट्ट, एन.एफ.आई. आर से संबद्ध पेंशनर्स एशोसिएशन के मंडल मंत्री रफीक मंसूरी, मंडल अध्यक्ष अशोक भटनागर तथा मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरि ने संयुक रूप से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ देश के वीर सपूतों को याद किया गया। सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रप्रेम तथा भाईचारे की बात कही तथा देश की उन्नति में अपनी सम्पूर्ण भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
देश के स्वतंत्रता के स्वर्णदिवस के उत्सव में जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, सहायक मंडल मंत्री महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल, सीडब्ल्यूसी गौरव संत व महेंद्र सिंह राठौर, शाखा सचिव संजय कुमार, दीपक गुप्ता, रणधीर गुर्जर, गौरव ठाकुर, सुमित गर्ग, अशोक टंडन, मोहित टांक, धीरज प्रजापति, इमरान खान, विजय यादव, रोहित पाल, दिनेश कटारा, योगेश यादव, फिरदौस कुरैशी, अख्तर हुसैन


तथा जेसी बैंक के मैनेजर बख्शी जी सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यूनियन कार्यालय में शान से फहराया तिरंगा


वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियनकार्यालय तथा सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट व जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट रतलाम में ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ उत्सव मनाया गया। मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, केंद्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक ने संयुक रूप से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ देश के वीर सपूतों को याद किया गया। सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रप्रेम तथा भाईचारे की बात कही तथा देश की उन्नति में अपनी सम्पूर्ण भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
देश के स्वतंत्रता के स्वर्ण दिवस के उत्साह में मंडलीय पदाधिकारी सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडे मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी मंडल संगठन मंत्री सुनील चतुर्वेदी यांत्रिक शाखा के सचिव कुलदीप चौहान यातायात शाखा अध्यक्ष राजेश जैन सचिव हेमंत मिश्रा उपाध्यक्ष मनीष जोशी यांत्रिक शाखा के अध्यक्ष राजेश माथुर डीआरएम शाखा के सचिव अशोक तिवारी डीजल शेड शाखा के सचिव भूपेंद्र गुर्जर अध्यक्ष भूपेंद्र मकवाना युवा युवा समिति के सचिव बेनी प्रसाद मीणा उपाध्यक्ष रामजीत मीणा सीनियर इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर जूनियर इंस्टिट्यूट के सचिव आशीष यादव सामान्य शाखा के सचिव पंकज पवार सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अहदाबाद में रतलामियों ने भी मनाया स्‍वतंत्रता दिवस

अहमदाबाद के श्री ड्रांइवीग पार्क अपार्टमेंट कोऑपरेटिव हाउसिंग लिमिटेड की गोयल इन्टरसीटी बी ब्लॉक में आजादी की वर्षगांठ पर झंडा वंदन किया गया। यहां रतलाम निवासी तरनी व्‍यास सहित परिवारजन के अलावा ब्‍लॉक के रहवासी शामिल हुए। गार्डन में आयोजन की शुरुआत सुबह 9.30 पर राष्ट्रीय गीतों के साथ हुई। उसके बाद ब्लाक के बच्चों ने झंडा पहराया। सभी ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत गाया। आज के समारोह में ब्लाक बी के चेयरमैन प्रकाश पटेल सचिव खोखानी कश्यप ने आगन्तुक का अभिवादन किया।

श्री कुमार मेहता ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में किरीट बारोठ, प्रताप चौधरी, एस व्ही शर्मा, राजीव नन्दा, पीसी शर्मा, सदीप शाह, हिमानशु दासानी, दिनेश अग्रवाल विजय खठोर, मनी भाई, एसएच चौहान, कल्पेश देसाई, सुकेत दिवेतिय, रश्मी वारिया, सुधा शाह, हेमा छाबरिया, रेणू अग्रवाल, गीताबेन उपस्थित रहे। ए ब्‍लाक से देव आचार्य भी उपस्थित हुए। अंत में एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत पौधारोपण भी किया गया। सेंट्रल कमेटी ने बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊट, गाड़ीवान एवं घोड़ा गाड़ी की भी व्यवस्था की। ब्लाक के सुरक्षा प्रमुख एचएस चौहान अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तत्पर नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.