Logo
ब्रेकिंग
बीएमएस की चुनावी हलचल...300 कार्यकर्ताओं के बीच तय रणनीति, समस्याओं पर हुआ मंथन ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं....अति व्यस्ततम व्यक्ति जिला सूबेदार, परेशान ताला-चाबी बाबू, रेलवे में अनुश... आखिर आ धमकी विजिलेंस...मैटरनिटी लीव से बुलाकर स्टेनो एक्जॉम दिलाना महंगा पड़ा, जनेटर को मस्टर लेकर तल... श्रेष्ठ कार्य पर मिले पुरस्कार...38 रेलवे कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ, एक-एक कर पहुंचे मंच पर, खिल उठे चेह... भारतीय रेलवे टीम का वर्ल्ड में परचम...बैडमिंटन में बनी चैंपियन, ग्रेड ब्रिटेन टीम को दी शिकस्त भाव की महाप्रसादी में भक्तों का लगा तांता....4 क्विंटल आलू से बनी फिंगर चिप्स, सैकड़ों ने उठाया लुफ्त नवरात्रि की नवरंगी सज्जा... 11 क्विंटल फूलों से सजी आकर्षक रंगोली, निहारते रहे सैकड़ों लोग साइडिंग की सुलह... समस्या को किया सांझा, सीनियर डीओएम बोले- बिल्कुल करेंगे चर्चा, कराएंगे वर्किंग की... और मौत को गले लगा लिया....ट्रैक पर चल रही थी, मेमू पैसेंजर आते ही टकराई, इंजिन में फंसी युवती नहीं माने तो सड़क पर उतरेंगे.... अड़ियल रवैया बर्दास्त नहीं, रनिंग कर्मचारी दूसरे मंडल की साइडिंग पर क...

मेडम प्लीज़… अनुकंपा प्रकरणों पर उदारतापूर्वक विचार किया जाए, मेहरबानी होगी

-एक दिवसीय दौरे पर रतलाम आई सीपीओ मंजुला सक्सेना से मिले रेल संगठन पदाधिकारी ने की मांग।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) श्रीमती मंजुला सक्सेना बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रतलाम आई। इनसे मिले रेल संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि मेडम प्लीज, अनुकंपा प्रकरणों पर उदारतापूर्वक विचार किया जाए। निदान किया तो बड़ी मेहरबानी होगी।
इससे पहले सीपीओ सक्सेना ने यहां डीआरएम रजनीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरिमा भटनागर से विभागीय मामलों को लेकर गहन चर्चा की। इस दौरान वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन तथा ऑल इंडिया एसटीएससी रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने भेटकर उनसे कर्मचारियों की मांगों के निदान को लेकर चर्चा की। सक्सेना ने मामलों को समझा तथा निदान के प्रयास के लिए आश्वस्त किया।

पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती सक्सेना का स्वागत किया। प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती भटनागर भी उपस्थित रही तथा 7 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1- रतलाम मंडल में अनुकंपा नियुक्ति के अस्वीकृत प्रकरणों पर उदारतापूर्वक विचार कर स्वीकृत किए जाए।
2- रतलाम मंडल में रिक्त शेष डिप्टी सीटीआई ग्रेड पे 4200/- के पदों पर सीनियर सीसीटीसी ग्रेड पे 2800/- के पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए।
3- रतलाम मंडल कार्यालय द्वारा जारी लोकल स्थानांतरण नीति में संशोधन किया जाए।
4- आपसी स्थानांतरण के केसों को स्वीकृत किए जाए।
इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे, योगेश पाल, जेसी बेंक डायरेक्टर वाजिद खान, शाखा सचिव दीपक गुप्ता, बापी चौधरी, बापू सिंह, अशोक टंडन, अनमोल शर्मा, गगनदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

मु. लोको निरीक्षक की पेमेंट विसंगति का ध्यानाकर्षण

वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रतलाम मंडल के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के नेतृत्व में श्रीमती सक्सेना से सौजन्य भेंट की गई। उन्हें मंडल में चल रही मुख्य लोको निरीक्षक की पेमेंट संबंधी विसंगति के बारे में अवगत कराया। सक्सेना ने आश्वासन दिलाया कि तुरंत ही इसका निराकरण किया जाएगा। साथ ही 2018 के सीसी टीसी कर्मचारियों की विसंगतियों के बारे में श्रीमती सक्सेना ने आश्वासन दिलाया कि इसको भी शीघ्र ठीक किया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक, मंडल कोषाध्यक्ष शैलेष तिवारी, सहायक मंडल मंत्री हरीश चंदवानी, ह्रदेश पांडे, मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी, सामान्य शाखा सचिव पंकज पवार, सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर, मुख्य लोको निरीक्षक दिनेश रावत, पीके विश्वास, मुकेश सोनी के अलावा अन्य यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अनुकंपा नियुक्ति की बात ही दोहराई

ऑल इंडिया एससी /एसटी रेलवे इम्प्ला. एसो. रतलाम द्वारा रतलाम के मंडल अध्यक्ष आरसी वर्मा व मंडल मंत्री पीएन वर्मा के नेतृत्व में श्रीमती सक्सेना का स्वागत किया गया। कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया। कहा कि कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने, लोको निरीक्षक को सटेपिंग दिए जाने को लेकर मांग की गई। जिस पर सहानुभूतिपूर्ण विचार कर जल्दी से जल्दी हल करने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर मंडल कार्मिक अधिकारी भटनागर, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल मीना, मंडल कोषाध्यक्ष रामप्रकाश शाक्य, रामावतार वर्मा, मनीष काम्बले, मुकेश मालवीया, मुकेश मीना, रणवीर सिंह, यसवंत केथवास, ओमप्रकाश बडगोतिया और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.