-डीजल शेड रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर किया गया आयोजन।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। डीजल शेड रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर रिटायरमेंट से पहले आखरी रिफ्रेशर होने की वजह से साथी ट्रेनियों ने बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथी कर्मचारियों ने हार पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दें कि डीज़ल शेड रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर लोको पायलट को शेड्यूल के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है। हर ट्रेनिंग में लोको पायलट के मेलमिलाप से आपस मे पारिवारिक माहौल निर्मित ही जाता है। यही वजह है कि यहां भी बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन के प्रमुख सूत्रधार एलपीएम हेमंत शर्मा (कोटा) ने बताया कि ट्रेनिंग बेच 11/23 के 6 लोको पायलट के रिटायरमेंट में 3 साल से कम होने यह इनका अंतिम रिफ्रेशर है। इसके बाद ये ट्रेनिंग सेंटर में नहीं मिल पाएंगे। इसलिए बिदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य सीनियर अतिथि इंस्ट्रेक्टर मुकेश सोनी तथा विशिष्ट अतिथि आरएस सिंह रहे। मंच का संचालन मनीष बाबू अग्रवाल (एलपीएम केटीटी) ने किया। जिन लोको पायलट का अंतिम रिफ्रेशर है, उनमें राकेश भार्गव, सुरेश कुमार, उस्मान अली, नजीम हुसैन, राकेश भाटी व श्री भोज शामिल है। ट्रेनियों ने मिलकर बिदाई समारोह किया। सभी को फूलमाला व साफ बांधकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।