-रामगढ़ स्थित श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के श्री राम मंदिर पर मंगलवार से शुरू किया आयोजन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शहर का एक ऐसा मंदिर जहां हर मंगलवार को अनिवार्य रूप से सामूहिक स्वरबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इसके बाद भगवान श्री राम सहित हनुमान जी महाराज की आरती की जाएगी।
इसकी शुरूआत रामगढ़ स्थित श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के श्री राम मंदिर पर मंगलवार रात से की गई। सभी समाजजन मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए। इसके बाद म्यूजिकल हनुमान चालीसा का पाठ व आरती की गई।
श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज नगर सभा अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि मंदिर पर भक्तिभाव का पहली बार नवाचार शुरू किया गया। हर मंगलवार को रात 8 से 8.30 बजे तक हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही आरती की जाएगी। यह समाज को आपस में जोड़ने के लिए भी सार्थक कदम साबित होगा। इस पहल के बाद समाज मे लोगो सेे सम्पर्क कर मंदिर आने के लिए प्रेरित करेंगे। पहले मंगलवार को आरती में समाज के वरिष्ठ गोपाल जोशी, भजन गायक गोपाल शर्मा, नरेंद्र पुरोहित, नवीन व्यास, कपिल व्यास, डॉक्टर दिलीप पंड्या, राजेश चाष्टा, राजेश जोशी, अनिल पुरोहित, राजेंद्र शर्मा धानसुता, संदीप शर्मा संजय शर्मा सहित समाजजन मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में निर्माण कार्य जारी
श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के श्रीराम मंदिर पर पिछले चार माह से समाज के जन सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार भी शुरू किया है। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में हाल के अलावा ऊपरी तल पर कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है। यह काम जनसहयोग से द्रुतगति से चल रहा है।