-ओल्ड रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 6 एरिया में आधा दर्जन क्वार्टर पर कब्जे हटाए।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे क्वार्टर पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जे की समस्या से छुटकारे के लिए रेल प्रशासन ने शनिवार को एक बार फिर कार्रवाई शुरू की। एईएन राजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आरपीएफ, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी दोपहर में ओल्ड रेलवे कॉलोनी की ओर पहुंचे। इस एरिया में करीब आधा दर्जन क्वार्टर में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। क्वार्टर की आगे की दीवार भी तोड़ी, जबकि नल व बिजली कनेक्शन काटे गए। क्वार्टर के अंदर रखे सामान बाहर निकाले तथा उन्हें सील किया। रेलवे पीआरओ का कहना है कि कब्जे वाले क्वार्टर चिन्हित कर लिए गए है। जल्दी ही आगे और कार्रवाई की जाएगी।