Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

14 रेलवे कर्मचारी पुरस्कृत: चलती ट्रेन में सतर्कता बरती, दुर्घटना टालकर निर्बाध परिचालन किया

-पश्चिम रेलवे ज़ोन के पुरस्कृत कर्मचारियों में 4 रतलाम मंडल के कर्मचारी शामिल।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन परिचालन के दौरान ट्रैक पर दुर्घटना टालने वाले कर्मचारियों को पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय पर सम्मानित किया गया है। पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडलों में कार्यरत ऐसे 14 कर्मचारी में 4 कर्मचारी रतलाम मंडल के भी शामिल है। सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य करने पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने इन्हें सम्मानित किया।
मालूम हो कि रतलाम मंडल के चार कर्मचारियों ने अप्रैल 2023 के दौरान ड्यूटी में सतर्कता बरतने और अप्रिय घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाई। सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया।

इन मंडलों के इतने कर्मचारी सम्मानित

महाप्रबंधक पुरस्‍कार से संम्‍मानित इन 14 कर्मचारियों में 4 रतलाम मंडल से, 4 कर्मचारी वडोदरा मंडल, 2-2 कर्मचारी अहमदाबाद एवं मुंबई सेंट्रल मंडल तथा 1-1 कर्मचारी भावनगर एवं राजकोट मंडल से हैं। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक एवं विभिन्‍न विभागों के प्रमुख विभागाध्‍यक्ष उपस्थित थे। जबकि सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

रतलाम के इन कर्मचारियों ने बरती सतर्कता

अप्रैल 2023 के लिए रतलाम मंडल के अनवर हुसैन लोको पायलट गुड्स रतलाम, जितेन्‍द्र सिंह ठाकुर वरिष्‍ठ सहायक लोको पायलट उज्‍जैन, महेश के. वरिष्‍ठ टेक्‍निशियन डॉ. अम्‍बेडकर नगर एवं बुद्धि प्रकाश मीना स्‍टेशन मास्‍टर बांगरोद ने सतर्कता बरतते हुए दुर्घटना को टाला।महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

कर्मचारियों ने ट्रैक फ्रैक्चर का लगाया पता

सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर, पहियों में हेयरलाइन क्रेक का पता लगाया। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाए। ब्रेक बाइंडिंग, हॉट एक्‍सल एवं पहियों से चिंगारी निकलने का पता लगाया। गुजरती ट्रेन से चिंगारी अथवा धुएं का पता लगाकर समय पर सूचना देने जैसे संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुए ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.