Logo
ब्रेकिंग
रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में पेंच...सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ... वोट के लिए वादें...परिषद कार्यकर्ता रतलाम तो यूनियन पदाधिकारी रतलाम सहित नीमच व मंदसौर पहुंचे दौड़ में ऐसा संकल्प....नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे खेल के माध्यम से एकाग्रता एवं शारीरिक संतुलन बेहतर बनाया जा सकता है परिषद का अनोखा जनसंपर्क...रेलवे ट्रैक पर पैदल चलकर ट्रैकमैन कर्मचारियों से मुलाकात, बता रहे मुद्दें ... जावरा फाटक मूर्ति विवाद...यथास्थान ही स्थापित कराए गए बाल भेरू, मामला हुआ शांत बाल भेरू स्थान को लेकर बवाल....रातोरात मूर्ति को हटाकर पीछे स्थापित की, विरोध में उतरे गुमटीधारी, चक... बजरंग दल की पुण्याई पहल....नशामुक्ति के लिए 9 प्रखंड में रन फॉर हेल्थ दौड़, रतलाम से हुई शुरुआत ELECTION COMPAIGN...जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद ने सीहोर में किया जनसंपर्क, बताई मजदूर संघ की रीति-नीत... यूनियन के जोनल नेताओं ने संभाला मोर्चा, उज्जैन व इंदौर में महामंत्री भोसले की आमसभा

गर्मी में सूख रहे कंठ: ऑफिस में 100 से अधिक रेल कर्मचारी हैं, वहां लगेंगे वाटर कूलर एवं आरओ

-वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की पीएनएम में 20 मुद्दों पर चर्चा।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। गर्मी में कार्यालयों में रेलवे कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या के निजात के लिए रेलवे ने सहमति देते हुए फैसला लिया है कि जिस कार्यालय में 100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है। वहां वाटर कूलर एवं आरओ लगाए जाएंगे।
गुरुवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की द्वितीय पीएनएम (स्थाई वार्ता तंत्र) की बैठक हुई। इसमें मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में इस मुद्दें को भी प्रशासन के सम्मुख प्रमुखता से उठाया गया। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा इसकी सहमति प्रदान की गई।
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया बैठक में सभी विभागों के प्रमुखों से विस्तृत चर्चा की गई। डीआरएम द्वारा 20 मुद्दों पर सहमति दी।


बैठक में मंडल अध्यक्ष रफीक मंसूरी, उपाध्यक्ष अतुल राठौर, सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरी व दीपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष चैतन्य चौधरी, सीडब्ल्यूसी सदस्य एसके यादव व महेंद्र राठौर, शाखा सचिव संजय कुमार, राजेंद्र चौधरी, गौरव ठाकुर, विनय सिंह, कमलेश चौधरी, योगेश यादव, रविराज परिहार, योगेश पाल, शाखा अध्यक्ष गौरव संत, लक्ष्मीकांत जाखड़, विजय पाटीदार, अमित कुमार एवं संध्या यादव उपस्थित रहे ।

इन मुद्दों पर दी गई सहमति

-मुख्य टिकट निरीक्षक के पदोन्नति के आदेश विगत कई समय से लंबित है वह शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।
-वाटर कूलर एवं आरओ की सुविधा प्रदान की जाएगी। मंडल रेल कार्यालय सहित अन्य कार्यस्थलों पर जहां 100 से अधिक कर्मचारी हैं। वहां जगह सुनिश्चित कर वाटर कूलर एवं आरओ की सुविधा प्रदान की जाएगी l
-सीसी.टीसी के पदोन्नति आदेश शीघ्र ही निकाले जाएंगे।
-आरआरआई टावर उज्जैन एवं इंदौर को शीघ्र ही वातानुकूलित किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
-स्टाफ की कमी के कारण म्यूच्यूअल ट्रांसफर के जो प्रकरण रुके हुए थे। उन कर्मचारियों को शीघ्र ही रिलीव किया जाएगा। नई भर्ती से रतलाम रेल मंडल में रिक्त पड़े पदों हो भरा गया है l
-रिक्त पड़े हुए शंटिंग मास्टर की 2800/- ग्रेडपे के 21 पदों पर कर्मचारियों को पदोन्नति कर शीघ्र ही भरा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.