-शासन द्वारा क्षेत्र में शराब दुकान आबंटन के खिलाफ रहवासी विरोध में उतरे।
-सोमवार को रहवासियों ने जिला प्रशासन को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। आबकारी चौराहा पर शराब दुकान आबंटन के खिलाफ रहवासियों ने जिला प्रशासन को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। रहवासियों के मुताबिक जहां दुकान संचालन का आबंटन किया है। वह दुकान आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त सड्डू लाला उर्फ टोपी की है। यहां शराब दुकान संचालन से सौहार्दपूर्ण माहौल भी बिगड़ सकता है। हालांकि इससे नजदीक पहले ही शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद अतिरिक्त दुकान की मंजूरी देना गलत है।
रहवासी कमलेश पंवार, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद रफीक, जुनैद सहित अन्य रहवासियों ने सौंपे ज्ञापन में कई समस्याएं बताई। कहा गया कि आबकारी चौराहा स्थित पीपल पर महिलाओं द्वारा पूजा की जाती है। मोहर्रम व ईद पर मुस्लिम समाज द्वारा छबील लगाए जाते है। गणेशोत्सव पर भगवान गणपति की स्थापना की जाती है।
कुछ ही दूरी पर कम्पाउंड ग्राउंड पर देशी शराब दुकान का संचालन हो रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य दुकान का संचालन तर्कसंगत निर्णय नही है। ऐसे में दुकान का आबंटन निरस्त कर अन्य स्थान पर स्थान्तरित किया जाए।