-मप्र भारत स्काउट गाइड जिला संघ रतलाम की जिला कार्यकारिणी एवं जिला परिषद की बैठक।
-मई माह के प्रथम सप्ताह में स्टेट लेवल का स्टडी सर्कल प्रशिक्षण की भी योजना।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। मध्यप्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ रतलाम की जिला कार्यकारिणी एवं जिला परिषद की बैठक जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट ग्राम अमलेटा में आयोजित की गई। इसमें आगामी कार्यक्रमों के आयोजन व कार्य की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा की गई। कुछ सेवा के संकल्प लिए तो दानराशि की भी घोषणा की गई। मई माह में स्टेट लेवल का स्टडी सर्कल प्रशिक्षण को लेकर सदस्यों व पदाधिकारी ने कार्ययोजना तैयार की।
सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा प्रार्थना की गई। तत्पश्चात सहायक संचालक एवं सहायक जिला कमिश्नर लक्ष्मण देवड़ा, जिला संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि रतलाम सुभाष कुमावत, जिला संघ उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा छाजेड़, कौशल्या त्रिवेदी ने मां सरस्वती एवं लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण जिला ट्रेनिंग कमिश्नर कैलाशचंद्र व्यास द्वारा दिया गया।
वर्ष 2022- 23 का आयव्यय बजट प्रस्तुत
सह सचिव एवं कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र कुमार भट्ट द्वारा पिछली बैठक का प्रोसिडिंग पढ़कर सुनाया गया। जिला संघ कोषाध्यक्ष हरिराम ओवरी ने वर्ष 2022- 23 का आयव्यय बजट प्रस्तुत किया। सदन के द्वारा ध्वनिमत से बजट का अनुमोदन किया। एवं आगामी वर्ष 2023 -24 का प्रस्तावित बजट को स्वीकृति दी गई।
गर्मी को देखते 1 मई से जलसेवा
इस अवसर पर बालचर भवन हाथीखाना रतलाम में आगामी 1 मई से जिला संघ अध्यक्ष त्रिवेदी एवं जितेंद्र धूलिया के द्वारा भीषण गर्मी में जल सेवा शिविर एवं अभिरुचि केंद्र संचालित करने की योजना प्रस्तुत की। जिला सचिव के द्वारा बालचर भवन के रखरखाव के संदर्भ में शहरी क्षेत्र की शालाओं का प्रशिक्षण प्रतिदिन रखने की कार्य योजना बनाई गईं। मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल के द्वारा आगामी मई माह के प्रथम सप्ताह में स्टेट लेवल का स्टडी सर्कल प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसमें पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 125 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इस क्रम में प्रशिक्षण केंद्र पर तैयारियों के संदर्भ में जिला प्रशिक्षण केंद्र अमलेटा में सहायक संचालक देवड़ा के द्वारा जल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रतिभागियों के ठहरने, शौचालय एवं अन्य व्यवस्था आवश्यक तैयारियों के संबंध में उत्तम व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
इन तैयारियों के लिए निर्देश
आदर्श प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए विकास योजना पर चर्चा की गई। अध्यक्ष की अनुमति से वर्ष 2023-24 में जिला रैली एवं ब्लॉक रैली के आयोजन की तैयारियों के निर्देश दिए गए। आगामी 2 माह के अंतर्गत प्रशिक्षित बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन ,फ्लॉक लीडर, रोवर लीडर, रेंजर लीडर के रिन्यूअल कोर्स के आयोजन की चर्चा की गई। जिला मुख्यालय आयुक्त के द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र के विकास के लिए दानदाताओं से संपर्क कर विकास योजना को अंजाम देने के लिए विचार व्यक्त किए।
इन्होंने लिए दान सेवा के संकल्प
इस अवसर पर उपस्थित दानदाताओं नरेंद्र अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण केंद्र की जल व्यवस्था के लिए पाइपलाइन एवं हाल के अंदर चार पंखे लगाने की घोषणा की गई। उपाध्यक्ष छाजेड़ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधे लगाने के लिए 5000 रुपए, कुमावत द्वारा 5000 रुपए, जगदीश चंद्र डोडिया द्वारा 11000 रुपए एवं ओमप्रकाश त्रिवेदी द्वारा पानी के लिए दो ड्रम देने की घोषणा की गई। ललिता कदम एवं कौशल्या त्रिवेदी द्वारा पशु-पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरे वितरित किए गए।
जिला संगठन आयुक्त गाइड मौसमी अरोड़ा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात सभा का समापन हुआ। संचालन जगदीश चंद्र डोडिया जिला सचिव भारत स्काउट गाइड ने व्यक्त किया।
ये रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में सहायक संचालक लक्ष्मण देवड़ा, जिला संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला मुख्यालय आयुक्त एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि रतलाम सुभाष कुमावत, जिला संघ उपाध्यक्ष श्री ईश्वर लाल पाटीदार, जिला महिला उपाध्यक्ष वीणा छाजेड़, कौशल्या त्रिवेदी, जिला कोषाध्यक्ष हरिराम ओहरी, जिला सचिव जगदीश चंद्र डोडिया, जिला सह सचिव सुरेंद्र कुमार भट्ट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कैलाश चंद्र व्यास, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि नरेंद्र अग्रवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मौसमी अरोड़ा, रोवर लीडर एवं मलखंब प्रशिक्षक जितेंद्र धूलिया रोवर अर्जुन सिसोदिया, रोवर पवन सिंघल, जिला परामर्शदाता गाइड विनीता पटेल, जिला प्रशिक्षण कोंसलर, श्रीमती प्रीति गोठवाल, जिला रेंजर लीडर परामर्शदाता प्रीति लता राजपुरोहित, विकासखंड सचिव राधेश्याम गहलोत जिला परामर्शदाता कब रमेशचंद्र राठौड़, गाइडर प्रतिनिधि ललिता कदम, स्काउटर प्रतिनिधि प्रकाश नारायण भाटी, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि परमानंद डोडिया उपस्थित हुए।