-ट्रेन इंदौर प्लेटफॉर्म पर खड़ी, आधे घंटे तक कोच के दरवाजे बंद।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस इंदौर प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचने के बावजूद रैक रोज समय पर नहीं खोले जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्री बता रहे कि आधे घंटे तक इंतजार के बाद भी कोच के दरवाजे बंद रहते है। इससे ट्रेन चलने के समय तक अपनी बर्थ खोजने व जगह पाने में मशक्कत करना पड़ती है।
गुरुवार को यह ट्रेन यार्ड से शाम 6.15 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर आ गई। देर तक कोच के दरवाजे नहीं खोले जाने से यात्रियों ने हंगामा भी मचाया। ट्रेन इंदौर से रवानगी का समय 7.30 बजे रहता है।
इधर, अधिकारियों का कहना हैं कि यार्ड से ट्रेन आने के बाद सीएन्डब्ल्यू के स्टाफ बारी-बारी से कोच के लॉक खोलता है। इसलिए थोड़ी देर लगती है।