Logo
ब्रेकिंग
जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला आज रॉयल कॉलेज में, देश के 90अधिक संस्थान होंगे शामिल, सीधे मिलेगा रोजगा... 40 से अधिक रेल कर्मचारियों ने मजदूर संघ छोड़कर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की मजदूर संघ के हुए यूनियन के नरेंद्र सोलंकी... ढोल के साथ संघ कार्यालय पहुंचे, मंडल मंत्री अभिलाष नागर... बजरंग दल की हुंकार...पाकिस्तान का झंडा जलाकर किया कायराना हमले का विरोध रेल यात्री सुविधा का जिम्मा....रिटायर डिप्टी सीटीआई अनिल उपाध्याय बने डीआरयूसीसी मेंबर जेआरई क्रिकेट एकेडमी का एक और सितारा चमका....ऑल राउंडर वैदित्य सिंह देवड़ा का मप्र अंडर-14 में चयन, र... आधा दर्जन के बदले 50 कार्यकर्ता...?, शुक्रवार को होगी अदला-बदली रेल संगठनों में बदलाव की बयार तेज...करीब आधा दर्जन पदाधिकारी इधर से उधर होने के संकेत, हलकों में मची... पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश....रतलाम के पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर पाकिस्तान... उर्वशी कनिक का निधन... घबराहट हुई तो बेटा कार से रेलवे अस्पताल ले गया, रास्ते में ही दम तोड़ा

उज्जैन महाकाल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

-स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित की स्मृति में तीसरे दिन रोचक मैच खेले गए

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित की स्मृति में तीसरे दिन रोचक मैच खेले गए। इसमें उज्जैन महाकाल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट के तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के बीच मैच खेला गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय पीयूष पांडे वरिष्ठ, मंडल पश्चिमी नरेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल उत्तर महेंद्र जाटव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कार्य आलोक श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेले गए इस मैच में इंजीनियरिंग विभाग ने अपनी जीत हासिल की।
इस दिन का दूसरा मैच सीएण्डडब्लू एवं उज्जैन महाकाल के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि सहायक मंडल मंत्री हरीश चांदवानी, मंडल शाखा सचिव अशोक तिवारी, यातायात शाखा सचिव हेमंत मिश्रा रहे। महाकाल की टीम विजेता रही। तीसरा एवं अंतिम मैच इलेक्ट्रिकल एवं वित्त विभाग के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल बिजली पावर ललित तोमर, मंडल बिजली इंजीनियर सौरव गोयल एवं सहायक वित्त प्रबंधक गोपाल तिवारी ने टीम से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। तीसरे मैच में विजेता इलेक्ट्रिकल की टीम विजेता रही। इस अवसर पर सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर, सामान्य शाखा सचिव पंकज पंवार, इलेक्ट्रिक शाखा सचिव रणजीत वैष्णव, शाखा से दिनेश छपरी, ओम प्रकाश मीणा, मंडल कार्यालय शाखा उपाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, नीरज सतीजा, सुनील डागर, शिवराज गुर्जर, डीजल शेड शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, युवा समिति शिवराज गुर्जर, अशोक मीणा के अलावा मंडलीय पदाधिकारी एवं शाखा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में 23 फरवरी को चार क्वार्टर फाइनल सुबह 8.30 बजे से खेले जाएंगे। यह समस्त जानकारी यूनियन मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.