– दबाव में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ने वार्ता के लिए पदाधिकारी को बुलाया।
न्यूज़ जनक्ष
रतलाम। पुरानी पेंशन मांग को लेकर 22 नवंबर 2023 को दिल्ली जंतर-मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें बीएमएस व बीआरएमएस से संबद्ध पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद रतलाम मंडल से सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
रतलाम मंडल से जोनल संगठन मंत्री शिव लहरी शर्मा, मंडल मंत्री प्रशांत पांडे, मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा, सहायक मंडल मंत्री बाबूलाल मीणा, जोनल अध्यक्ष कैलाश भावसार, डीजल शेड शाखा सचिव हेतराम सहित इंदौर, महू, मंदसौर, नागदा व दाहोद से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी ने उपस्थित दर्ज कराई।
जोनल संगठन मंत्री शिव लहरी शर्मा ने बताया कि धरना प्रदर्शन में देश के कोने-कोने से रेल कर्मचारियों ने परिवार सहित हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसके दबाव में आकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ने वार्ता के लिए पदाधिकारी को बुलाया।