-चारों ओर गंदगी से रहवासी हो रहे परेशान, बीमारियों का बढ़ने लगा खतरा
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मल्टी परिसर को सौगात मानकर बसने आए हितग्राहियों को बेतहाशा गंदगी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। मल्टी के अधिकांश फ्लेट के ड्रेनेज पाइप टूट-फूट गए तो कई लीकेज हो रहे है। इनसे बहता गंदा पानी फैलने से आते-जाते लोगों की परेशानी निर्मित कर रहा है। वहीं वहां रहने वाले परिवारों को ड़ेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडराने लगा है। रहवासियों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से की है। लेकिन अभी तक समस्या का निदान नही हुआ है।
गंदगी के चलते परिसर बना सुअर का डेरा
रहवासी की पीड़ा है कि चारों ओर गंदा पानी फैलने से मच्छर की भरमार हो गई है। वहीं सुअर विचरण करने लगे है। रहवासी राज वर्मा का कहना है कि गंदगी के चलते मल्टी के बाहर कुत्तों व सूअर के झुंड इस ओर स्थाई तौर पर दिखाई देने लगे है। नवरात्रि के चलते माता की स्थापना की जा रही है। इसलिए भी पार्षद को शिकायत की गई। अभी तक समस्या का निदान नही हुआ है।
मल्टी के सभी ब्लॉक की परेशानी
रहवासियों ने कहा कि ‘ए’ से लेकर ‘जे’ सीरीज के सभी ब्लॉक के परेशानी है। लेकिन ब्लॉक नंबर ‘सी’ में समस्या विकराल है। परिसर में सफाईकर्मी नही आता। चेम्बर ओपन हो रहे है। पाइप लीकेज होने से मलमूत्र सड़क पर बहने लगा है।
इनका यह कहना
मामले में क्षेत्रीय पार्षद रामु डाबी का कहना है कि रहवासी पाइप में कपड़े व कचरा फंसा देते है। इसलिए पाइप चॉक हो गए है। मशीन से सफाई करवाई जाएगी। लेकिन मशीन के कुछ पॉट्स खराब होने से काम शुरू नही हो सका। जल्दी ही समस्या का निदान करवाया जाएगा।