Logo
ब्रेकिंग
बाल भेरू स्थान को लेकर बवाल....रातोरात मूर्ति को हटाकर पीछे स्थापित की, विरोध में उतरे गुमटीधारी, चक... बजरंग दल की पुण्याई पहल....नशामुक्ति के लिए 9 प्रखंड में रन फॉर हेल्थ दौड़, रतलाम से हुई शुरुआत ELECTION COMPAIGN...जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद ने सीहोर में किया जनसंपर्क, बताई मजदूर संघ की रीति-नीत... यूनियन के जोनल नेताओं ने संभाला मोर्चा, उज्जैन व इंदौर में महामंत्री भोसले की आमसभा चुनावी पैतरेबाजी, फेरबदल...महू में 15 रेलकर्मियों ने मंडल मंत्री की मौजूदगी में मजदूर संघ की ली सदस्... मां ही निकली जुड़वा बच्चों की कातिल, बारी बारी से पानी की टंकी में डूबोया पेंशनर्स को राहत....अब लाइफ सर्टिफिकेट पेश करने लड़खड़ाते बैंक नहीं जाना पड़ेगा, डिजिटली इंतजाम काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी

परिषद का डबल स्ट्रोक: रेल यात्रियों की सुविधा मांगी, दाहोद वर्कशॉप में निरस्त कराए इंस्टीट्यूट चुनाव

-शिवलहरी शर्मा ने कहा- जीएम सर, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस पुराने समय से ही चलाई जाए, यात्री हो रहे परेशान।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने मुंबई से लेकर रतलाम मंडल तक यात्री एवं कर्मचारी हित में आवाज उठाई है। इसमें एक मांग यात्री सुविधाओं से जुड़ी है तो दूसरी खबर दाहोद के इंस्टीट्यूट चुनाव निरस्त कराने से जुड़ी है।
यात्रियों से जुड़े मामले में परिषद के जोनल संगठन मंत्री व उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य शिवलहरी शर्मा ने महाप्रबंधकअशोक कुमार मिश्रा के साथ मुंबई में बैठक की। उन्हें बताया गया कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस यात्री सुविधाओं को देखते पूर्ववत समय के मुताबिक चलाई जाए। बैठक में महाप्रबंधक द्वारा शर्मा का स्वागत किया।

फोटो कैप्शन : बैठक में शिवलहरी शर्मा का स्वागत करते पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा।

जानकारी देते हुए परिषद के मंडल प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में मुंबई मंडल के पदाधिकारी के साथ ही हेड क्वार्टर पदाधिकारी भी उपस्थित हुए है। कर्मचारियों की सभी समस्याओं के निराकरण करवाया गया। जिसकी पूरी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी। परिषद सदैव पुरानी पेंशन मांग को लेकर संघर्ष करता रहेगा और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाकर रहेगा। पुरानी पेंशन मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया गया।
इधर, मामले में सहायक महामंत्री संजय झा ने बताया कि जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाया जाएं, ताकि रतलाम के यात्रियों का सुविधा और लाभ मिल सके।

आपत्ति पर इंस्टिट्यूट चुनाव निरस्त

इधर, पश्चिम रेलवे कर्मचारीपरिषद की आपत्ति के बाद रतलाम मंडल के दाहोद वर्कशॉप में जूनियर व सीनियर इंस्टीट्यूट चुनाव निरस्त कर दिए गए। सहायक महामंत्री पुष्पेंद्र पाराशर ने बताया कि दाहोद वर्कशॉप में चुनाव को लेकर बहुत ही अनियमितता की जा रही थी। इससे सीधा अन्य संगठन को लाभ मिल रहा था। मंडल मंत्री प्रशांत पांडे के संज्ञान में आते ही दाहोद वर्कशॉप अध्यक्ष अजय महाजन और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। इस आपत्ति के बाद अविलंब चुनाव निरस्त कराया गया। पीठासीन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से चुनाव निरस्त की कार्रवाई की गई।

जोनल संगठन मंत्री शर्मा ने मुंबई में जीएम से यह की मांग

(1) पश्चिम रेलवे की सबसे पुरानी गाड़ी गोल्डन टेंपल मेल का वर्तमान समय बदलकर पूर्व में निर्धारित समय पर चलाई जाए। इस ट्रेन का कोरोना के वक्त समय परिवर्तन किया गया था।
(2) ट्रेन नंबर -19303/19304
को व्हाया रतलाम नागदा होकर चलाया जाए। इंदौर से 11.15 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन 5 बजे भोपाल पहुंचती है।
(3) गाड़ी संख्या -09199/09200 भोपाल उज्जैन एक्सप्रेस का विस्तार कर रतलाम तक किया जाए।
(4) गाड़ी संख्या 12925/12926 पश्चिम एक्सप्रेस जो बांद्रा से चलकर अमृतसर को जाती है। इसे परिवर्तित कर मुंबई सेंट्रल से चलाया जाएं। इससे कि यात्रियों को सुविधा मिले और लाभ मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.