Logo
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म... टिकिट चेकिंग सेवा के बेमिसाल 36 साल...स्पोर्ट्समेन से सीटीआई तक का सफर पूरा, कर्तव्यनिष्ठा के पर्याय... डिजिटली अनुकंपा नियुक्ति में रतलाम मंडल इंडियन रेलवे में अव्वल, दिवंगत की संतान को दी गई नौकरी

खिलाड़ी टीम भावना से खेलें, खेल का इंजॉय भी करें, जी जान से खेले

-रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में अन्तर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे के सालाना स्पोर्ट्स शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 3 बजे रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित अंतर मंडलीय फुटबॉल स्पर्धा की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि सीनियर डीओएम प्रवीण तिवारी रहे। उन्होंने संबंधित करते हुए कहा कि रतलाम मंडल को फुटबॉल जैसे प्रचलित प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। यह हमारे लिए सम्मान व हर्ष का विषय है। सभी खिलाड़ी टीम भावना से खेले। बल्कि सभी टूर्नामेंट में खेल का इंजॉय करें।
सीनियर डीओएम तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।


मालूम हो कि पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय द्वारा स्पोर्ट्स कैलेंडर के मुताबिक सभी मंडलों को बारी बारी से विभिन्न प्रतियोगिताओं की मेजबानी दी जाती है। इस क्रम में रतलाम मंडल को इस वर्ष अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है।

प्रतियोगिता में ये टीम शामिल

अंतर मंडलीय फुटबॉल स्पर्धा में पश्चिम रेलवे जोन के कुल 6 मंडल की 8 टीमें भाग ले रही है। इसमे रतलाम, बड़ोदरा, अहमदाबाद, भावनगर, राजकोट तथा मुंबई की टीम शामिल है। जबकि दो अन्य टीम में दाहोद वर्कशॉप तथा परेल वर्कशॉप की टीम खेलेंगी। रतलाम मंडल की मेजबानी है। इसलिए मंडल द्वारा टीमों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

7 जुलाई को होगा फाइनल मैच

मुख्य कल्याण निरीक्षण खेलकूद हरिश चांदवानी के मुताबिक प्रतियोगिता को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी है। प्रतियोगिता में रोज 2 मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। विजेता टीम को मेडल व शील्ड प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में सीनियर डीओएम तिवारी के अलावा वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारोठ, सुनील चतुर्वेदी, ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के मंडल मंत्री अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल राजपूत, राजेन्द्र सेन, क्रिकेट कोच लोकपाल सिंह सिसोदिया, जैसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, रघुनाथ महतो सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक खेलकूद चांदवानी ने किया।
पहला मैच अहमदाबाद व रतलाम मंडल के बीच खेला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.