Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के यह नए अध्यक्ष करेंगे कायाकल्प, देंगे मेंबर्स को सुविधाएं

-डीईएन आलोक श्रीवास्तव सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के नए अध्यक्ष नियुक्त।

-सीनियर डीपीओ श्रीमती भटनागर की पहल पर डीआरएम ने दी नियुक्ति की अनुमति।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष के लिए डीईएन वर्क्स आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। सीनियर डीपीओ की पहल पर डीआरएम ने नियुक्ति की यह अनुमति दी। इसके बाद नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। इस नियुक्ति के बाद इंस्टीट्यूट सचिव व कोषाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट रतलाम के अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारी होते हैं। जबकि सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए मेंबर्स के बीच चुनाव होते है। कुछ माह पूर्व हुए चुनाव में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन से अशोक तिवारी सचिव व कपिल गुर्जर कोषाध्यक्ष चुने गए थे। सीनियर इंस्टीट्यूट के पूर्व में अध्यक्ष रहे सीनियर डीईई टीआरओ जसविंदर पाल के तबादले के बाद से यह पद खाली था।
सचिव तिवारी ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक के साथ वार्ता में यह बात वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर को कहीं गई थी। इसके फलस्वरूप आज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश गुप्ता के अनुमति पर डीईएन वर्क्स आलोक श्रीवास्तव को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

समस्या निदान के लिए आश्वस्त

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव अशोक तिवारी एवं कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर ने मंगलवार को नवागत अध्यक्ष श्रीवास्तव का स्वागत किया। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट की समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराया। जिस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जो भी कार्य हैं जल्दी से जल्दी पूर्ण करा दिए जाएंगे। अच्छी से अच्छी सुविधाएं रेल कर्मचारी एवं इंस्टीट्यूट के मेंबर्स को दी जाएगी। इस अवसर पर जूनियर इंस्टिट्यूट के सचिव अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष यादव, इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सी पी गुप्ता एवं अन्य सीनियर इंस्टिट्यूट के मेंबर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.