सड़क दुर्घटना: राज्यमंत्री की कार व ट्रैक्टर में भिड़ंत, मंत्री भदौरिया घायल, ट्रैक्टर के दो टुकड़े हुए
-घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, घायल भदौरिया को पहुंचाया अस्पताल।
न्यूज़ जंक्शन-19
रतलाम। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके वाहन कार और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में ले जाया गया। दुर्घटना में मंत्री का ड्राइवर भी घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के करीब हुई। नेशनल हाइवे नंबर 719 पर एक ट्रैक्टर ने मंत्री की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया।