Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

वनकबोरी वर्किंग विरोध: लामबंद हुए लोको पायलट, आंदोलन की चेतावनी, कहा-डीआरएम का घेराव करेंगे

-सीनियर डीईई टीआरओ से की मुलाकात, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने और भी समस्याएं गिनाई।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेल मंडल में लोको पायलट से गोधरा के पास वनकबोरी साइडिंग तक वर्किंग कराने के विरोध में सभी लोको पायलट शुक्रवार को लामबंद हो गए। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री के साथ सभी सीनियर डीईई टीआरओ से मिलने गए तो जमकर आक्रोश जताया। इतना ही नहीं आदेश वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली। कहा कि डीआरएम का घेराव कर देंगे। हालांकि अधिकारी ने आश्वस्त किया कि लोको पायलट का अहित नही होने देंगे। मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अधिकारी से अपना पक्ष रखा।

अधिकारी ने मामला डीआरएम के पाले में डाला

सभी कर्मचारियों द्वारा विरोध जताने पर अधिकारी ने मामला डीआरएम रजनीश कुमार के पाले में डाल दिया। सीनियर डीईई महेश कुमार गुप्ता ने कर्मचारियों को बताया कि डीआरएम के आदेश से वर्किंग के इंतजाम किए जा रहे है। लेकिन वे कभी भी अपने स्टाफ का अहित नहीं होने देंगे।
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया संगठन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि रतलाम का रनिंग स्टाफ गोधरा-रतलाम की बीट दूसरों को देने की शर्त पर यह वर्किंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। हम किसी भी हाल में गोधरा क्रू को रतलाम सेक्शन में घुसने नहीं देंगे। यदि प्रशासन ने इस तरह का फैसला लिया तो रनिंग स्टाफ द्वारा उग्र प्रदर्शन कर डीआरएम का घेराव करेंगे। जिसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा।
इस दौरान सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरि, शाखा अध्यक्ष हिमांशु पेटारे, शाखा सचिव दीपक गुप्ता, अरविन्द शर्मा, अनवर हुसैन, साजिद खान, कपिल पाल, विजय यादव, राजेश पाल, अश्विन अलेक्जेंडर, शैलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र चौधरी, आनन्द कुमार, शिवराम, धर्म सिंह गुर्जर, विजेन्द्र कुमार,अंकित श्रीवास, अटल मीणा सहित रनिंग कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारी को दिए सुझाव, बताई समस्या

-बड़ोदा स्टाफ में जो गाड़ी लेकर रतलाम आते हैं, उन्हें रेस्ट पूरा होने पर यदि वनकबोरी की गाड़ी ऑर्डर होती है। तब प्राथमिकता से वह गाड़ी उन्हें दी जाए। -यह इसलिए कि उन्हें उस सेक्शन के वर्किंग का अनुभव रहता है। इस पर अधिकारी ने अपनी सहमति दी है।
-गोधरा रनिंग रूम से रतलाम क्रू को सीधी गाड़ी देने की बजाय उनके सेक्शन में भेजकर कार्य करवाए जाने का भी विरोध किया गया।
-सीनियर डीईई ने आश्वस्त किया कि वे बड़ोदा के सीनियर डीईई से बात कर इसे खत्म करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
-प्रतिदिन 11 घंटे से ज्यादा कार्य करवाने हर गाड़ी को मेमो देने, ट्रैफिक द्वारा की जा रही मनमानी तथा नियमों की अनदेखी करने के विरोध में सीनियर डीओएम का भी विरोध किया गया।
कोटा मंडल से मालगाड़ी की वर्किंग लेने पर भी जोर दिया गया। जिस पर अधिकारी का सकारात्मक रख रहा।
-पदोन्नति के बारे में भी बात हुई और सभी को जुलाई से पूर्व देने पर जोर दिया गया। इससे की उन्हें एक इंक्रीमेंट का लाभ मिल सके।
-रतलाम के स्टाफ से 9 घंटे के भीतर वनकबोरी तक यदि गाड़ी पहुंचाने का पाथ मिलेगा तब ही क्रेक किया जाएगा। अन्यथा उसे गोधरा में तोड़ा जाएगा। उसमें सिर्फ गोधरा का क्रू ही वर्क करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.