-एनपीएस को रद्द करने आगामी दिनों में औऱ होगा आंदोलन तेज।
-जून में राजधानी भोपाल सहित देश स्तर पर होंगे आंदोलन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों व कर्मचारी नेता इस मुद्दें को जमकर भुनाने के मूड में है। न्यू पेंशन स्किम में रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को 20 से 25 हजार रुपए पेंशन के बजाय 900 से 2000 रूपए मात्र पेंशन दी जा रही है। इसके खिलाफ दो दिन पूर्व रतलाम सहित अन्य स्थानों पर मशाल रैली निकाली गई। लेकिन सरकार द्वारा सकारात्मकता नही दिखाने पर कर्मचारियों में आक्रोश और भी बढ़ने लगा है। ओल्ड पेंशन बहाली संगठन से जुड़े नेताओं ने आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति बनाई है। भोपाल सहित अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।
मालूम हो कि कांग्रेस शासित राज्यों में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ देने की सरकारों ने हामी भरी है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की भी इस मुद्दें पर पैनी नजर है। ऐसे में वर्त्तमान भाजपा सरकार पर भी दबाव पड़ना तय है।
21 जून को भोपाल में प्रदर्शन
ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर संगठनों में पूरे एक साल के आंदोलन का कार्यक्रम तय किया है। इसके मुताबिक 21 जून को भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 8 जून को भारतीय रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन संधर्ष समिति द्वारा दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर क्रमिक प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के नवीन बोकाड़िया ने बताया कि 500 कर्मचारियों से धरने की शुरुआत की जाएगी। संगठन से जुड़े रेलवे के 17 जोन से कर्मचारी बारी-बारी से प्रदर्शन में शामिल होंगे।
सामूहिक रूप से बनाएंगे दबाव
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य व केंद्र कर्मचारियों के 50 संगठनों ने मिलकर नेशनल ज्वॉइंट कौंसिल ऑफ एक्शन का गठन किया है। इसके अध्यक्ष एआइआरएफ के शिवगोपाल मिश्रा व उपाध्यक्ष एनएफआईआर के एम राघवैया है।
7 जनवरी को दिल्ली में इस मुद्दें पर हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
एनपीएस के ये ताजा उदाहरण
केस-1
नाम-श्रीमती काली बाई
पद नाम-ट्रैकमैन ग्रेड-2
विभाग-इंजीनियरिंग
ग्रेड पे-2400 लेवल-4
नियुक्ति दिनांक- 25-05-2004
सेवानिवृत्ति दिनांक- 30-04-2023
अन्तिम बेसिक- 33,300/-
वर्तमान पेंशन- अभी शुरू ही नहीं हुई है।
पीड़ा-ओल्ड पेंशन स्किम के तहत रिटायर होते तो इनकी 16,650/- + महगाई भत्ता प्रति माह पेंशन होती।
केस-2
नाम-गोपाल पांडे
पद नाम-टेक्निशियन ग्रेड-2
कार्यालय-डीजल शेड रतलाम
ग्रेड पे -2400
नियुक्ति दिनांक- 10-05-2011
सेवानिवृत्ति दिनांक- 31-07-2022
अन्तिम बेसिक- 27900/-
वर्तमान पेंशन- 1900 रुपए प्रति माह मात्र।
यदि ओल्ड पेंशन के तहत रिटायर होते तो इनकी 13950/- + महगाई भत्ता प्रति माह पेंशन होती।
केस-3
नाम- जमुना देवी चौधरी
पद-सहायक अध्यापिका
तहसील -बड़नगर, (उज्जैन) मध्य प्रदेश।
नियुक्ति दिनांक 16/9/98
सेवानिवृत्ति दिनांक 31/08/18
अंतिम वेतन-34901 रूपए।
एनएसडीएल (NPS) कुल जमा 4,29,000 रूपए।
प्राप्त राशि- 2,57,000 रुपए।
मासिक पेशन- 894 रुपए।