Logo
ब्रेकिंग
काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव....दो चरणों की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा उत्साह महाकाल नगरी में चुनावी जयघोष...उज्जैन के मंडल मंत्री को किया आश्वस्त, कर्मचारियों ने कहा-मजदूर संघ क... उफ ऐसी गंदगी, बाप रे बाप.... डस्‍टबीन से झांक रहा कचरा, उचककर नीचे भी आ गया, हरकोई देखकर फेर रहा आंख... रेलवे मान्यता के चुनाव....परिषद का जनसंपर्क तेज, पदाधिकारी पहुंचे इंदौर-महू, किया प्रचार-प्रसार अंतर विद्यालयीन बॉक्सिंग प्रतियोगिता....14 विद्यालयों के 120 मुक्केबाजों ने दिखाई स्फूर्ति व ताकत, ख... स्‍वच्‍छता अभियान की ऐसी भी तस्‍वीर...कूड़ादान बना सेक्‍शन एरिया, नाक-भौं सिकुड़कर निकलने को मजबूर रेलवे को निजीकरण से बचाना है तो एकजुट हो जाएं.... एनएफआईआर व मजदूर संघ को चुनना होगा

मिशन लाइफ: पर्यावरण बचाव के लिए हर व्यक्ति को दी जाएगी जिम्मेदारी

-डेढ़ सौ से अधिक प्राचार्य शिक्षकों को शपथ दिलाई गई
-18 मई से 5 जून तक मिशन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पर्यावरण बचाव के लिए अब हर व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
दरअसल रतलाम जिले में भी 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों एवं प्राचार्य को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की नोडल सीमा अग्निहोत्री, गिरीश सारस्वत, अशोक लोढा, कृष्णलाल शर्मा, प्राचार्य सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे।

ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को बंद कर तेल बचाएं

सारस्वत ने बताया कि मिशन लाइफ एक ऐसा अभियान है जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया गया है। हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए उसकी जिम्मेदारी बताई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि प्लास्टिक छोड़ें, कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को स्टार्ट रखकर वेट करने की जरूरत नहीं है, तेल बचाएं। छोटे-छोटे कार्यों के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है पैदल चलकर काम करें। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ आदि।

पानी बचाने पर रहेगा फोकस

मिशन लाइफ में पानी बचाने पर भी बड़ा फोकस किया गया है। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि दुनिया में जल संकट एक बड़े खतरे के रूप में नजर आ रहा है। भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। जब स्थिति इतनी गंभीर है तो उससे बचने का उपाय तत्काल किया जाना चाहिए। पानी बचाकर पानी की उपलब्धता बढ़ाई जाए। नल आदि से पानी की बर्बादी रोके। इसी तरह अन्न बचाने, उसका आदर करने की भी अपील की जा रही है।

सैलाना में निकली गई प्रभातफेरी

मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत शनिवार को सैलाना अनुविभाग के नगरीय क्षेत्र एवं जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यावरण जागरूकता संबंधी पृथक-पृथक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सैलाना में सफाईकर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पर्यावरण जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण के साथ आयाम, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, वायु प्रदूषण से बचाव, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाओ, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ई वेस्ट प्रबंधन, हरित पर्यावरण तकनीक अपनाने पर चर्चा की गई। अनुभाग स्तर के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम मनीष जैन ने पर्यावरण विदेशी तकनीकों को अपनाने तथा पर्यावरण जागरूकता के संबंध में प्रत्येक आयाम पर विस्तृत चर्चा की। अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने शपथ ली तथा पर्यावरण संबंध में अधिकाधिक जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.