Logo
ब्रेकिंग
भारतीय रेल परिवहन दिवस की सच्ची तस्वीर.... रिटायर्ड की ऐसी भी लाइफ स्टाइल...120 प्... संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया...विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता विभाग द्वारा बाबा सा... महाराजा रतनसिंह एक दूरदर्शी और वीर योद्धा, संपूर्ण राजमहल सौंदर्यीकरण के प्रयास होंगे बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करें...वक्ताओं ने जीवन पर प्रकाश डाला, प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत ... अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट....टीआरओ की टीम ने जीता फाइनल मैच, ट्रॉफी पर किया कब्जा व्यवस्था बेजार, अब बड़ी मेडम का इंतजार..गाज गिरेगी, नीले झंडे वालों ने बाजी मारी, ये बेचारा बहना की ब... टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले... इंजीनियरिंग व टीआरओ ने जीते मैच, फाइनल में प्रव... न राहत, नहीं दे रहे जानकारी...डिप्‍टी सीटीआई के गलत फ‍िक्‍सेसन के मामले आरटीआई का जवाब देते नहीं बन ... दिन में ही वारदात...राजबाग कॉलोनी स्‍थित नर्बदेश्‍वर महादेव मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी पहले टीटीई ने की दादागिरी, फ‍िर किया दुष्‍प्रचार...बोला- एडीआरएम साहब ने मुझे क्लिन चिट दे दी, मैंने...

कर्नाटक चुनाव बाद मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें, विधायकों की टकटकी, रतलाम जिला दौड़ में

-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में जिले के भी विधायक।

-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने लगे पदाधिकारी।

न्यूज जंक्शन-18

रतलाम। मध्य्प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। कर्नाटक चुनाव के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें प्रदेशभर में तेज है। ऐसे में विधायकों द्वारा भोपाल की कदमताल के अलावा सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क की कवायदे भी चल है। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि रतलाम जिले को संभवतः मंत्री पद का जिम्मा दिया जा सकता है। इसे देखते यहां पिछ्ले चुनाव में जीत की वरिष्ठता के मान से हाईकमान के समक्ष अपने दावे किए जा रहे है।

इधर, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल, समन्वय व संतुलन की हिदायत दे रहे है। पिछले दिनों पूर्व गृहमंत्री हिम्म्मत कोठारी के भोपाल पहुंचने पर भी ऐसानजारा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री ने कोठारी के समक्ष ही फोन पर भोपाल से सीधे रतलाम में कुछ नेताओं से तल्ख लहजे में बात कर समझाईश दी।

विकास व कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ का हवाला

भाजपा से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री चौहान आगामी चुनाव में जातीय समीकरण के साथ ही चुनावी लाभ-हानि को देखते मंत्री पदों का बंटवारा करेँगे। दो बार जीत दर्ज करने वाले रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप मंत्री पद के दमदार दावेदार में शामिल है। शहर विकास के अलावा चेतना खेल मेला व हाल ही में विधायक ट्रॉफी के आयोजन से उन्होंने प्रदेश स्तर पर सुर्खियां बटोरी है। वही जावरा से तीन बार चुने जाने वाले डॉक्टर राजेन्द्र पाण्डेय भी वरिष्ठता के आधार पर मंत्रिपद के लिए दंभ भरने वाले प्रमुख विधायक है। दूसरी ओर जातीय समीकरण को देखते प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नजर आगामी चुनाव में ब्राम्हण वोट पर भी टिकी है।

कोठारी की सीएम से 25 मिनिट गोपनीय चर्चा

रतलाम शहर से जुड़े राजनीतिक सूत्र के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर कई उलटफेर की संभावना है। भाजपा में कार्यकर्ता, पदाधिकारी के बीच असंतुलन की चर्चाएं आम हो चुकी है। बल्कि गुटीय शिकवे-शिकायतें भोपाल मुख्यमंत्री तक जा पहुंची। हाल की में सीएम हाउस से बुलावे पर भोपाल पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वे समय आने पर पत्ते खोलेंगे। भोपाल में प्रतिनिधिमंडल से सामूहिक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री से कोठारी व कोठारी पुत्र विकास कोठारी की गोपनीयता विशेष चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कोठारी ने मुख्यमंत्री से 25 मिनट तक रतलाम शहर में आगामी चुनाव का राजनीति असर व कार्यकर्ता के सम्मान को लेकर चर्चा की है।

आम कार्यकर्ता का सम्मान जरूरी

आगामी चुनाव को लेकर रतलाम शहर के भारतीय जनता पार्टी को सामूहिक निर्णय लेना होंगे। यह पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नही है। यहां आम कार्यकर्ता से संवाद व सम्मान जरूरी है।

-अशोक चौटाला, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.