Logo
ब्रेकिंग
बजरंग दल की पुण्याई पहल....नशामुक्ति के लिए 9 प्रखंड में रन फॉर हेल्थ दौड़, रतलाम से हुई शुरुआत ELECTION COMPAIGN...जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद ने सीहोर में किया जनसंपर्क, बताई मजदूर संघ की रीति-नीत... यूनियन के जोनल नेताओं ने संभाला मोर्चा, उज्जैन व इंदौर में महामंत्री भोसले की आमसभा चुनावी पैतरेबाजी, फेरबदल...महू में 15 रेलकर्मियों ने मंडल मंत्री की मौजूदगी में मजदूर संघ की ली सदस्... मां ही निकली जुड़वा बच्चों की कातिल, बारी बारी से पानी की टंकी में डूबोया पेंशनर्स को राहत....अब लाइफ सर्टिफिकेट पेश करने लड़खड़ाते बैंक नहीं जाना पड़ेगा, डिजिटली इंतजाम काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव....दो चरणों की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा उत्साह

कर्नाटक चुनाव बाद मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें, विधायकों की टकटकी, रतलाम जिला दौड़ में

-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में जिले के भी विधायक।

-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने लगे पदाधिकारी।

न्यूज जंक्शन-18

रतलाम। मध्य्प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। कर्नाटक चुनाव के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें प्रदेशभर में तेज है। ऐसे में विधायकों द्वारा भोपाल की कदमताल के अलावा सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क की कवायदे भी चल है। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि रतलाम जिले को संभवतः मंत्री पद का जिम्मा दिया जा सकता है। इसे देखते यहां पिछ्ले चुनाव में जीत की वरिष्ठता के मान से हाईकमान के समक्ष अपने दावे किए जा रहे है।

इधर, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल, समन्वय व संतुलन की हिदायत दे रहे है। पिछले दिनों पूर्व गृहमंत्री हिम्म्मत कोठारी के भोपाल पहुंचने पर भी ऐसानजारा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री ने कोठारी के समक्ष ही फोन पर भोपाल से सीधे रतलाम में कुछ नेताओं से तल्ख लहजे में बात कर समझाईश दी।

विकास व कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ का हवाला

भाजपा से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री चौहान आगामी चुनाव में जातीय समीकरण के साथ ही चुनावी लाभ-हानि को देखते मंत्री पदों का बंटवारा करेँगे। दो बार जीत दर्ज करने वाले रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप मंत्री पद के दमदार दावेदार में शामिल है। शहर विकास के अलावा चेतना खेल मेला व हाल ही में विधायक ट्रॉफी के आयोजन से उन्होंने प्रदेश स्तर पर सुर्खियां बटोरी है। वही जावरा से तीन बार चुने जाने वाले डॉक्टर राजेन्द्र पाण्डेय भी वरिष्ठता के आधार पर मंत्रिपद के लिए दंभ भरने वाले प्रमुख विधायक है। दूसरी ओर जातीय समीकरण को देखते प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नजर आगामी चुनाव में ब्राम्हण वोट पर भी टिकी है।

कोठारी की सीएम से 25 मिनिट गोपनीय चर्चा

रतलाम शहर से जुड़े राजनीतिक सूत्र के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर कई उलटफेर की संभावना है। भाजपा में कार्यकर्ता, पदाधिकारी के बीच असंतुलन की चर्चाएं आम हो चुकी है। बल्कि गुटीय शिकवे-शिकायतें भोपाल मुख्यमंत्री तक जा पहुंची। हाल की में सीएम हाउस से बुलावे पर भोपाल पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वे समय आने पर पत्ते खोलेंगे। भोपाल में प्रतिनिधिमंडल से सामूहिक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री से कोठारी व कोठारी पुत्र विकास कोठारी की गोपनीयता विशेष चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कोठारी ने मुख्यमंत्री से 25 मिनट तक रतलाम शहर में आगामी चुनाव का राजनीति असर व कार्यकर्ता के सम्मान को लेकर चर्चा की है।

आम कार्यकर्ता का सम्मान जरूरी

आगामी चुनाव को लेकर रतलाम शहर के भारतीय जनता पार्टी को सामूहिक निर्णय लेना होंगे। यह पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नही है। यहां आम कार्यकर्ता से संवाद व सम्मान जरूरी है।

-अशोक चौटाला, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.