-मकान नंबर. 139 पुरुषोत्तम माहेश्वरी के घर की थी चोरी की वारदात।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। अष्टविनायक रेसिडेंसी में चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है। घटना 23 अप्रैल 2023 की है। फरियादी पुरूषोत्तम पिता स्व. भगवतीप्रसाद माहेश्वरी (70) निवासी म.नं. 139 अष्टविनायक रेसिडेंसी राजबाग रतलाम ने ओधोगिक पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। माहेश्वरी ने कहा था कि घर में वह अकेला रहता है। कभी-कभी रात्रि में अपने दोस्त के घर बांगरोद चला जाता है। धटना वाली रात घर का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश सोने का एक मंगलसूत्र, दो चांदी के सिक्के व नगदी 12000 रुपए कुल 42500 रुपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने कायमी कर विवेचना में लिया गया था।
इधर, मुखबीर की सूचना पर संदेही राकेश पिता दशरथ भाटी जाति मोगिया (35) निवासी चोराना थाना बिलपांक हाल मुकाम अरिहंत परिसर रतलाम, दिनेश पिता गणेश पंवार जाति मोगिया (30) निवासी चोराना थाना बिलपांक व गोविंद पिता नरसिंह चौहान जाति मोगिया (52) निवासी नायन थाना नामली को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पहले रैकी की फिर रात में चोरी
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि अष्टविनायक कॉलोनी में पहले रैकी की थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। फरियादी के मकान से एक मंगलसूत्र सोने का, दो चांदी के सिक्के व नगदी 12000 रूपए इस तरह 42500 रूपए चुराए थे। आरोपी दिनेश के कब्जे से दो चांदी के सिक्के, एक हजार रूपए, आरोपी गोविंद के कब्जे से एक हजार रूपए व आरोपी राकेश के कब्जे से मंगलसूत्र एवं 500 रूपए जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार