Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार ने 160 किमी गति से बन रहे ट्रैक की गति जांची

-एक दिनी निरीक्षण में महाप्रबंधक ने स्टेशनों के जायजा लेकर जाने यात्री सुविधा के हालात।


न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा शनिवार को मंडल के विभिन्‍न खंडों एवं स्‍टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने नागदा-गोधरा सेक्शन में 160 किमी गति के लिए तैयार हो रहे ट्रैक का जायजा लिया।
सुबह निरीक्षण के लिए निकले महाप्रबंधक मिश्र
ने रतलाम-नागदा, नागदा-उज्‍जैन, उज्‍जैन-देवास-इंदौर, इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम खंडों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ ही साथ मंडल के रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, देवास, इंदौर एवं फतेहाबाद चंद्रावतिगंज स्‍टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया।
स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्म, सर्कूलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, यात्री आरक्षण केन्‍द्र, लिफ्ट, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों के निरीक्षण के दौरान संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा, साफ-सफाई एवं स्‍वच्‍छता की जांच की। नागदा स्‍टेशन स्‍टेशन पर वन स्‍टेशन वन प्रोडक्‍ट स्‍टॉल पर स्‍टॉल संचालक से जानकारी ली।
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान ट्रैक की क्षमता की जांच की। विभिन्‍न खंडों में ट्रैक की गोलाई एवं पुल-पुलियाओं पर ट्रेन की गति का निरीक्षण किया।

सेक्शन में योजनाओं की गति परखी
मीडिया से चर्चा करते हुए मिश्र ने कहा निरीक्षण का उद्देश्‍य मंडल में चल रहे विभिन्‍न विकासात्‍मक कार्यों जैसे नागदा-गोधरा खंड को 160 किमी प्रतिघंटाकी गति के लिए किए जा रहे कार्य, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, नई लाइन, अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्य के साथ ही साथ संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा, साफ-सफाई एवं स्‍वच्‍छता की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम रजनीश कुमार, मुख्‍य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) जयराम कुर्सीजा सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्‍य अधिकारी शामिल रहे।

यूनियन ने रतलाम में दिया ज्ञापन

वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के नेतृत्व में महाप्रबंधक मिश्र का स्वागत किया गया। बारठ ने मुलाकात कर रतलाम मंडल की समस्याओं को लेकर अवगत कराया। कहा कि रेलवे हॉस्पिटल में नाक कान गले सहित अन्य डॉक्टरों की कमियां है। जल्दी ही पूर्ण की जाए। सभी विभागों में स्वयं के अनुरोध पर कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर अन्य मंडलों पर भेजने की कार्रवाई हो। न्यू रेलवे कॉलोनी, ओल्ड कॉलोनी के मकान के रखरखाव, लीकेज एवं अन्य समस्याओं घरों में दुरुस्त कराने जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मंडल के कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी, यांत्रिक शाखा सचिव कुलदीप चौहान, सामान्य शाखा सचिव पंकज पंवार के अलावा अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.