-रोटरी गार्डन में सामूहिक सूर्य नमस्कार में किए योग, चिकित्सा शिविर भी आयोजित।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। सामूहिक सूर्य नमस्कार के तहत शहर भर में योग के आयोजन हुए। लेकिन मनस्विनी राठौर के योग आसन ने सभी का ध्यान खींचा। नजारा रोटरी गार्डन में हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान दिखाई दिया।
दरअसल स्वामी विवेकानंद नि:शुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र के साधकों द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रोटरी गार्डन में योग प्रशिक्षक भगवतीलाल पांचाल के निर्देशन में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर रोटरी गार्डन के प्रबंधक सुशील कुमार छाजेड़ के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद ग्रुप की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया।
जिसमें इंदौर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आशीष जैन ने अपनी सेवाएं दी। मनस्विनी राठौर के अलावा युवराज, माही, खुशी सहित अन्य नन्हें साधकों द्वारा योग किया गया। इस दौरान राजेश सिंह राठौर सहित अन्य शिविरार्थियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी योग प्रशिक्षक केंद्र के वरिष्ठ सदस्य एल. आर. गेरा ने दी।