रेलवे इंस्टीट्यूट सदस्य आधे शुल्क में कर सकेंगे परिसर में आयोजन, इनके लिए अब 50 फीसदी शुल्क पर बुकिंग की जाएगी
-जूनियर एवं सीनियर इंस्टीट्यूट की प्रबंधन समिति की बैठक में मजदूर संघ के प्रस्तावों को मंजूरी।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे इंस्टीट्यूट सदस्यों को आयोजनों के लिए अब 50 फीसदी शुल्क पर बुकिंग की जाएगी। मीडिया प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सीनियर डीएमएम अमीर यादव व डीईएन रचित जैन की अध्यक्षता में जूनियर एवं सीनियर इंस्टीट्यूट की प्रबंधन समिति की बैठक 21 अगस्त को हुई।
इसमें मंडल मंत्री अभिलाष नागर व अध्यक्ष प्रताप गिरी की अनुशंसा पर पेश किए गए प्रस्तावों पर सहमति बनी।
इन प्रस्तावों पर सहमति
1. कई पुराने सदस्यों एवं नए सदस्यों का असमान सदस्यता शुल्क कट रहा था। इस सदस्यता राशि को 20/25 की समान दर से सभी सदस्यों के वेतन से काटा जाएगी।
2. इंस्टीट्यूट के सदस्यों को रियायती दर 50 फीसदी से बुकिंग की जाएगी।
3. सदस्यों को तीन माह पहले बुकिंग की सुविधा दी जाएगी।
4. जूनियर एवं सीनियर इंस्टिट्यूट रजिस्टर संस्थान नहीं है इसके रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया जाएगा।